निर्वाचन आयोग

आम चुनाव 2019 के तीसरे चरण में छत्‍तीसगढ़ के सात संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कल 23 अप्रैल को होगा

Posted On: 22 APR 2019 2:12PM by PIB Delhi

छत्‍तीसगढ़ के 7 निर्वाचन क्षेत्रों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, झांजगिर-चंपा, रायगढ़, कोरवा और सरगुजा में कल मंगलवार 23 अप्रैल, 2019 को तीसरे चरण का मतदान होगा। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और कोरवा सामान्‍य वर्ग; रायगढ़ और सरगुजा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तथा झांजगिर-चंपा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र हैं। सातों संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्‍या 1,27,13,816 है, जिनमें से पुरुष मतदाता 64,16,252, महिला मतदाता 62,96,992 और अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 572 है। राज्‍य में तीसरे चरण के मतदान के लिए कुल 15,408 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 123 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रात: सात बजे से सायं पांच बजे तक होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S8M4.png

   तीसरे चरण के चुनावों के दौरान सात संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के संबंध में कुल मतदाताओं की संख्‍या, पुरुष मतदाताओं की संख्‍या, महिला मतदाताओं की संख्‍या, चुनाव में खड़े उम्‍मीदवारों की संख्‍या और मतदान केंद्रों की संख्‍या नीचे दी गई तालिका में प्रस्‍तुत की जा रही है –

 

 

 

छत्‍तीसगढ़ में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (तीसरा चरण)

 

कुल मतदाताओं की संख्‍या

 

 

पुरुष मतदाताओं की संख्‍या

 

महिला मतदाताओं की संख्‍या

 

थर्ड जेंडर मतदाताअें की संख्‍या

 

उम्‍मीदवारों की संख्‍या

 

मतदान केन्‍द्रों की संख्‍या

रायपुर

21,11,104

10,71,921

10,38,886

297

25

2343

बिलासपुर

18,75,904

9,52,657

9,23,156

91

25

2221

रायगढ़

17,31,655

8,63,319

8,68,308

28

14

2327

कोरवा

15,07,779

7,58,198

7,49,526

55

13

2008

झांजगिर-चंपा

18,95,232

9,64,113

9,31,094

25

15

2173

दुर्ग

19,38,319

9,76,652

9,61,601

66

21

2183

सरगुजा

16,53,283

8,29,392

8,24,421

10

10

2153

कुल

1,27,13,816

64,16,252

62,96,992

572

123

15,408

 

 

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002C3V8.png

 

 

***************

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एकेपी/वाईबी-

 


(Release ID: 1570988)
Read this release in: English , Urdu