निर्वाचन आयोग

श्रीनगर और उधमपुर संसदीय क्षेत्र में आम चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होगा


पिछले आम चुनाव की तुलना में इन संसदीय क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्‍या में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि

श्रीनगर  और उधमपुर सीट के लिए 12-12 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में


दूसरे चरण के मतदान के लिए 4,426 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं

Posted On: 15 APR 2019 6:14PM by PIB Delhi

   आम चुनाव 2019 के दूसरे चरण के तहत श्रीनगर और उधमपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 18 अप्रैल, 2019 को मतदान होगा। दूसरे चरण में इन दोनों सीटों के 9 जिलों में वोट डाले जाएंगे। इनमें श्रीनगर के गंदेरबल, श्रीनगर और बडगाम तथा उधमपुर के डोडा, रामबन, रियासी, उधमपुर और कठुआ जिले शामिल हैं। दूसरे चरण के तहत जिन दो सीटों पर मतदान होगा वे सामान्‍य श्रेणी की हैं।    

   जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 29,60,027 मतदाता हैं, जिनमें से 15,43,571 पुरूष और 14,16,387 महिला तथा 69 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा दूसरे चरण में मतदान करने वालों में 21,056 सेवा मतदाता और 16,528 दिव्‍यांग मतदाता भी शामिल हैं। इस चरण के लिए 4,426 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं, जिनका ब्‍यौरा इस प्रकार है -  :

चरण

लोकसभा सीट

जिला

सामान्‍य पुरूष मतदाता

सामान्‍य महिला  मतदाता

सामान्‍य थर्ड जेंडर मतदाता

कुल आम मतदाता

कुल सेवा/सेना  मतदाता

कुल मतदान केंद्र

 

कुल दिव्‍यांगजन

II

श्रीनगर

गंदेरबल

90795

85738

01

176534

116

235

1601

श्रीनगर

333492

315702

10

649204

32

857

1195

बड़गाम

242965

225842

15

468822

596

624

1296

Total

667252

627282

26

1294560

744

1716

4092

उधमपुर

किश्‍तवाड़

93695

88055

1

181751

974

376

1436

डोडा

109100

102309

21

211430

1790

350

4170

रामबन

100211

89720

9

189940

853

310

601

रियासी

137991

124016

1

262008

1521

441

2420

 

उधमपुर

180415

159670

7

340092

3520

524

2669

 

कठुआ

254907

225335

4

480246

11654

709

1140

कुल

876319

789105

43

1665467

20312

2710

12436

Phase II Total

1543571

1416387

69

2960027

21056

4426

16528

(स्रोत जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट)

जम्‍मू–कश्‍मीर के मुख्‍य चुनाव अधिकारी की वेबसाइट से प्राप्‍त आंकड़ों के अनुसार 2014 के आम चुनाव में श्रीनगर और उधमपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 26,76,302 मतदाता थे, जिनकी संख्‍या 2019 के आम चुनाव में 10.6 प्रतिशत बढ़कर 2,83,725 हो गई है।   

इन दोनों सीटों के बारे में एक रोचक बात यह है कि पिछले आम चुनाव में देशभर में हुए मतदान की तुलना में श्रीनगर में सबसे कम 25.86 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि उधमपुर में 70.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।

भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की फॉर्म संख्‍या 7ए में दिए गए विवरण के अनुसार दूसरे चरण में श्रीनगर सीट से विभिन्‍न राजनीतिक दलों के कुल 12 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उधमपुर सीट से भी 12 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। चुनाव लड़ रहे उम्‍मीदवारों का ब्‍यौरा -

 

चरण

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

राजनीतिक दल

उम्‍मीदवार

पार्टी का चुनाव चिन्‍ह

मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दल

II

श्रीनगर

भारतीय जनता पार्टी

शेखर खालिद जहांगीर

कमल

जम्‍मू-कश्‍मीर नेशनल कांफ्रेंस

फारूख   अब्‍दुल्‍ला 

हल

जम्‍मू-कश्‍मीर पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक पार्टी

आगा सैयद मोहसिन

कलम दवात

जम्‍मू-कश्‍मीर पेंथर पार्टी

अब्‍दुल रशीद गनी

साइकिल

पंजीकृत राजनीतिक दल

जनता दल (यूनाइटेड )

शौकत हुसैन खान

तीर

शिव सेना

अब्‍दुल खालिक भट्ट

तीर कमान

जम्‍मू-कश्‍मीर पीपुल्‍स कांफ्रेंस

इरफान रज़ा अंसारी

सेब

राष्‍ट्रीय जनक्रांति पार्टी

नजीर अहमद लोन

बैटरी टॉर्च

मानवाधिकार नेशनल पार्टी

नजीर अहमद सौफी

टूथब्रश

अन्‍य उम्‍मीदवार

निर्दलीय

 

बिलाल सुल्‍तान

गैस सिलेंडर

सज्‍जा अहमद डार

बैट

अब्‍दुल रशीद बांदे

केतली

 

उधमपुर

मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तर के राजनीतिक दल

भारतीय जनता पार्टी

डॉ. जितेन्‍द्र सिंह

कमल

भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस

विक्रमादित्‍य सिंह

हाथ

बहुजन समाज पार्टी

तिलक राज भगत

हाथी

जम्‍मू-कश्‍मीर पैंथर पार्टी

हर्ष देव सिंह

साइकिल

पंजीकृत राजनीतिक दल

डोगरा स्‍वाभिमान संगठन पार्टी

लाल सिंह

ट्रेक्‍टर चलाता किसान

नवरंग कांग्रेस पार्टी

मोहम्‍मद अयूब

प्‍लेट

शिव सेना

मीनाक्षी

तीर कमान

अन्‍य उम्‍मीदवार

निर्दलीय

बंसी लाल

बैट

राकेश मुद्गल

नारियल

शब्‍बीर अहमद

गैस सिलेंडर

गरीब सिंह

एयर कंडीशनर

फिरदौस अहमद बवानी

टॉर्च

             

 

(स्रोत  – भारत निर्वाचन आयोग वेबसाइट

*****

आर.के.मीणा/आरएनएम/एएम/एमएस/वाईबी

 


(Release ID: 1570785)
Read this release in: English , Urdu