रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने वायु सेना कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन किया

Posted On: 11 APR 2019 5:53PM by PIB Delhi
  1. पहला द्विवार्षिक वायु सेना कमांडर सम्‍मेलन-2019 आज वायु सेना के मुख्‍यालय वायु भवन में शुरू हुआ। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोवा,  पीवीएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएम एडीसी ने रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन का सम्‍मेलन में स्‍वागत किया। 
  2. रक्षा मंत्री ने वायु सेना के कमांडरों को संबोधित किया। उन्‍होंने राष्‍ट्र की सेवा में वायु सैन्‍य कर्मियों द्वारा उच्‍च स्‍तरीय मानकों को बनाये रखने की सराहना की। रक्षा मंत्री ने सफल बालाकोट स्‍ट्राइक तथा पाकिस्‍तानी कार्रवाई का माकूल जवाब देने के लिए वायु सेना की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि गगन शक्ति-2018 और वायु शक्ति-2019 के अभ्‍यासों के दौरान वायु सेना ने अपनी श्रेष्‍ठता सिद्ध की है। यही श्रेष्‍ठता बालाकोट स्‍ट्राइक और 27 फरवरी को हुई वायु सेना कार्रवाई में दिखाई पड़ती है।
  3. रक्षा मंत्री ने भारतीय महासागर क्षेत्र में तथा मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों में वायु सेना की सक्रिय भूमिका पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि अपनी आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए वायु सेना को विश्‍वस्‍तरीय आधुनिकतम तकनीक के साथ भविष्‍य की तैयारी करनी चाहिए। ऐसी तकनीकों पर भी ध्‍यान दिया जाना चाहिए, जिन्‍हें भारत में विकसित किया जा सकता है।
  4. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय वायु सेना देश की रक्षा उत्‍पादन क्षमता को बेहतर बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगी। उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें वायु सेना की अति महत्‍वपूर्ण जरूरतों के बारे में जानकारी है। उन्‍होंने विश्‍वास दिलाया कि एक राष्‍ट्र के रूप में हमें इन क्षमताओं का निर्माण करने की आवश्‍यकता है। उन्‍होंने कहा कि वायु सेना क‍र्मी (सेवा में और अवकाश प्राप्‍त, दोनों) भारत में रक्षा, निर्माण और उत्‍पादन को बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्‍होंने वायु सेना द्वारा अपने सैन्‍यकर्मियों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यह विंग कमांडर अभिनन्‍दन के कार्यों और व्‍यवहार से भी परिलक्षित होता है।
  5. कमांडरों को संबोधित करते हुए वायु सेना प्रमुख ने अंतरिक्ष, साइबर, सूचना प्रौद्योगिकी, एआई, और ड्रोन तकनीक के क्षेत्र में भारतीय वायु सेना की क्षमता को बेहतर बनाने पर जोर दिया।
  6. सम्‍मेलन की थीम है- अल्‍प और लंबी अवधि में युद्ध क्षमता को बेहतर बनाना। दो दिवसीय सम्‍मेलन के दौरान इस विषय पर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा। बालाकोट स्‍ट्राइक और 27 फरवरी को वायु सेना की कार्रवाई के बारे में भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना को उच्‍च तकनीक क्षमता वाली इकाई बनाने तथा आधुनिकतम हवाई तकनीकों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

***

आरकेमीणा/आरएनएम/एएम/जेके/जीआरएस-921    



(Release ID: 1570463) Visitor Counter : 477


Read this release in: English , Urdu