प्रधानमंत्री कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आयोजित वार्षिक एनसीसी पीएम रैली की झलकियां साझा कीं

प्रविष्टि तिथि: 28 JAN 2026 9:02PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित वार्षिक एनसीसी पीएम रैली की झलकियां साझा कीं। इस अवसर पर सभा का अभिवादन करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स, झांकी कलाकारों, राष्ट्रीय रंगशाला के साथियों और देशभर से आए युवा प्रतिभागियों के प्रयास उनके समन्वित प्रदर्शन में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में लिखा:

आज सुबह एक विमान दुर्घटना ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी और कुछ साथियों को हमसे छीन लिया। अजित दादा ने राज्य और देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया। मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। शोक की इस घड़ी में हम उन सभी साथियों के परिजनों के साथ हैं, जिन्होंने इस हादसे में अपनों को खोया है।”

आज पूरी दुनिया युवा भारत की युवा शक्ति की ओर बहुत भरोसे से देख रही है। दुनिया के इस भरोसे का कारण है- मातृभूमि के प्रति अपार श्रद्धा और कर्मभूमि के प्रति अप्रतिम समर्पण!”

 

यूरोपियन यूनियन के साथ जिस ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ पर सहमति बनी है, उसका मतलब है- भारतीय युवाओं के लिए यूरोप के 27 देशों में नए-नए अवसर!”

ऑपरेशन सिंदूर ने दिखाया कि हमारे स्वदेशी हथियार कितने एडवांस और हाइटेक हैं। AI और Defence Innovation आज हमारी फोर्सेस को और आधुनिक बना रहे हैं, जिससे हमारे युवा साथियों के लिए संभावनाओं का बहुत विस्तार हुआ है।”

युवा मतदाताओं के लिए अब हमें देश में एक नई परंपरा शुरू करने की जरूरत है। इस दिशा में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर NCC-NSS और मेरा युवा भारत संगठन में फर्स्ट टाइम वोटर्स के सम्मान में एक भव्य आयोजन किया जा सकता है।”

यह जानकर मुझे अच्छा लगा कि NCC ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करीब 8 लाख पेड़ लगाए हैं। ये देखना भी हमारा कर्तव्य है कि जो पेड़ हमने लगाए हैं, वे अच्छे से बड़े भी हों।”

हमारे युवाओं का एक बहुत बड़ा टेस्ट ये भी है कि वे आने वाले समय में कितने अधिक फिट होंगे। अनुशासित जीवनशैली अपनाने को लेकर उनसे मेरा यह विशेष आग्रह…”

***********

पीके/केसी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 2219852) आगंतुक पटल : 93
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Gujarati