निर्वाचन आयोग
azadi ka amrit mahotsav

ईसीआईएनईटी डिजिटल प्लेटफॉर्म को आईआईसीडीईएम-2026 में लॉन्च किया गया

प्रविष्टि तिथि: 22 JAN 2026 8:17PM by PIB Delhi
  1. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) 2026 में चुनाव संबंधी सभी सूचनाओं और सेवाओं के लिए अपने एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म ईसीआईएनईटी को लॉन्च किया । यह तीन दिवसीय सम्मेलन (21-23 जनवरी, 2026) नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है।
  2. ईसीआईएनईटी की परिकल्पना भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) श्री ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त (ईसी) डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ मिलकर की थी और इसके विकास की घोषणा मई 2025 में की गई थी।
  3. इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने कहा कि ECINET को कानून के पूर्ण अनुपालन में विकसित किया गया है और यह 22 अनुसूचित भाषाओं और अंग्रेजी में उपलब्ध है। उन्होंने विश्व के सभी ईएमबी को अपने-अपने कानूनों और भाषाओं के अनुसार, अपने-अपने देशों के लिए इसी तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित करने में भारत के साथ सहयोग करने का प्रस्ताव दिया।
  4. चुनाव आयोग के डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि ईसीआईएनईटी, ईएमबी में विश्वास बढ़ाने का एक बेहतरीन साधन है क्योंकि यह अधिक पारदर्शिता लाता है और सभी कार्यों की निगरानी में मदद करता है तथा त्वरित निर्णय लेने और सूचना प्रसार को सक्षम बनाता है।
  5. चुनाव आयोग के डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि यह सम्मेलन ईएमबी को प्रौद्योगिकी और डिजिटल नवाचारों को अपनाने के संबंध में वैश्विक प्रथाओं से सीखने और उनसे लाभ उठाने का अवसर प्रदान करेगा।
  6. अपने प्रस्तुतीकरण के दौरान, सूचना प्रौद्योगिकी महानिदेशक डॉ. सीमा खन्ना ने कहा कि साइबर सुरक्षा ईसीआईएनईटी के प्रमुख स्तंभों में से एक है। उन्होंने कहा कि तकनीक अब केवल सहायक भूमिका नहीं बल्कि एक रणनीतिक सहायक है। उन्होंने आगे कहा कि ईसीआईएनईटी चुनावों में पारदर्शिता, दक्षता, विश्वसनीयता और जनविश्वास को बढ़ावा देता है।
  7. ECINET दुनिया का सबसे बड़ा चुनावी सेवा मंच है, जो भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र की सभी चुनावी सेवाओं को एक सहज अनुभव में एकीकृत करता है। यह भारत निर्वाचन आयोग के 40 से अधिक ऐप्स और पोर्टल्स को शामिल करता है।
  8. यह मंच भारत के संविधान, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 और 1951, मतदाता पंजीकरण नियम, 1960 और चुनाव संचालन नियम, 1961 के पूर्ण अनुपालन में विकसित किया गया है।
  9. ईसीआईएनईटी नागरिकों, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव अधिकारियों को जोड़ता है और मतदाता पंजीकरण, मतदाता सूची खोज, अपने आवेदन को ट्रैक करना, अपने उम्मीदवार को जानना, चुनाव अधिकारियों से जुड़ना, बीएलओ के साथ कॉल बुक करना, ई-ईपीआईसी डाउनलोड, मतदान रुझान, शिकायत निवारण आदि जैसी प्रमुख सेवाओं को एक सुरक्षित मंच पर लाता है।
  10. 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के दौरान बीटा संस्करण का सफल परीक्षण किया गया, जिससे चुनाव आयोग को नागरिकों को बेहतर चुनावी सेवाएं प्रदान करने और एक बटन के क्लिक पर चुनाव संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध कराने में मदद मिली। लॉन्च से पहले, प्लेटफॉर्म को अंतिम रूप देने से पहले नागरिकों से सुझाव मांगे गए थे।
  11. बीटा रिलीज़ के बाद से, ईसीआईएनईटी ने अब तक 10 करोड़ से अधिक पंजीकरण प्रपत्रों को संसाधित किया है, यानी प्रतिदिन औसतन 2.7 लाख प्रपत्र। इस प्लेटफॉर्म पर 11 लाख से अधिक बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) पंजीकृत हैं। एसआईआर के दौरान अब तक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से 150 करोड़ से अधिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जा चुका है। ईसीआईएनईटी जमीनी स्तर के अधिकारियों की निगरानी के लिए एक सुगम तंत्र भी प्रदान करता है।

*****

पीके/केसी/एनकेएस/ डीके


(रिलीज़ आईडी: 2217452) आगंतुक पटल : 144
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Malayalam , English