रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग
azadi ka amrit mahotsav

रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग (डीसीपीसी) ने नई दिल्ली में 14वें एफआईसीसीआई रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स पुरस्कार 2025 का आयोजन किया

प्रविष्टि तिथि: 22 JAN 2026 6:51PM by PIB Delhi

रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग (डीसीपीसी) ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के सहयोग से फिक्की रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स पुरस्कार 2025 का 14वां संस्करण 22 जनवरी 2026 को फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर और रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स विभाग सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर , वहीं साथ ही उद्योग जगत के वरिष्ठ अधिकारी, नेता और हितधारक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने भारत के मैन्युफैक्चरिंग तंत्र की रीढ़ के रूप में रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जो कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, वस्त्र, इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन और स्वच्छ ऊर्जा जैसे प्रमुख उद्योगों को मदद प्रदान करता है। माननीय मंत्री जी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को मजबूत करने, वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने और विश्वास-आधारित नियामक ढांचे को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार के अगली पीढ़ी के सुधारों पर ध्यान केंद्रित करने पर बल दिया। कार्यक्रम में, रसायन और पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में उत्कृष्टता, नवाचार, स्थिरता और सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में 52 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया। माननीय मंत्री महोदया ने जीएसटी युक्तिकरण, नियामक सुधारों के जरिए अनुपालन के बोझ में कमी, ऊर्जा और श्रम क्षेत्र सुधार, और नवाचार, स्थिरता और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ एकीकरण को बढ़ावा देने वाले नीतिगत उपायों सहित प्रमुख पहलों की रूपरेखा प्रस्तुत की, जो विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप हैं।

अपने संबोधन में, डीसीपीसी सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा ने रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र हेतु एक सुदृढ़ और भविष्य के लिए तैयार इकोसिस्टम बनाने पर विभाग के निरंतर प्रयासों पर बल दिया। उन्होंने घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने, अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहन देने, सुरक्षा मानकों को बढ़ाने और संपोषित विकास एवं चक्रीय अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में उद्योग-सरकार सहयोग के महत्त्व को रेखांकित किया। सचिव महोदया ने भारत को रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स को वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित करने के लिए नीतिगत सहयोग, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और निवेश में सुगमता के प्रति डीसीपीसी की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इन पुरस्कारों ने भारत की रसायन और पेट्रोकेमिकल्स वैल्यू चेन में उत्कृष्टता को मान्यता दी, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग उत्कृष्टता, नवाचार, स्थिरता, ऊर्जा दक्षता, सुरक्षा और चक्रीय अर्थव्यवस्था प्रथाओं में उपलब्धियों को उजागर किया गया।


***

पीके/केसी/एमएम/एसएस

 


(रिलीज़ आईडी: 2217434) आगंतुक पटल : 108
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu