भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने एमिरेट्स एनबीडी बैंक (पीजेएससी) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है

प्रविष्टि तिथि: 20 JAN 2026 7:30PM by PIB Delhi

आयोग ने एमिरेट्स एनबीडी बैंक (पीजेएससी) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड में कुछ शेयरधारिता के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में एमिरेट्स एनबीडी बैंक (पीजेएससी) ( ईएनबीडी ) द्वारा आरबीएल बैंक लिमिटेड ( आरबीएल ) की 74% तक (और 51% से कम नहीं) शेयरधारिता का अधिग्रहण करने की परिकल्पना की गई है । यह निम्नलिखित शर्तों के अनुरूप है:

  • एसईबीआई (शेयरों के पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के प्रावधानों के अंतर्गत एक अनिवार्य खुला प्रस्ताव। यह आरबीएल की विस्तारित मतदान पूंजी के 26% तक का प्रतिनिधित्व करता है;
  • आरबीएल की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 60% तक की इक्विटी शेयरों का अधिमान्य आवंटन और
  • भारत में ईएनबीडी के बैंकिंग परिचालन (जो शाखा मोड के माध्यम से संचालित होते हैं और भारत में इसकी 3 शाखाओं के नेटवर्क के माध्यम से संचालित होते हैं) (ईएनबीडी इंडिया शाखाएं) का आरबीएल में निरंतर आधार पर विलय करने का प्रस्ताव है ।

ईएनबीडी दुबई वित्तीय बाजार में सूचीबद्ध एक सार्वजनिक संयुक्त स्टॉक कंपनी है। इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में है। ईएनबीडी एक बैंकिंग समूह है और भारत सहित कई देशों में सक्रिय है। यह खुदरा बैंकिंग, कॉर्पोरेट और संस्थागत बैंकिंग, इस्लामी बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, निजी बैंकिंग, परिसंपत्ति प्रबंधन, वैश्विक बाजार और कोषागार, और ब्रोकरेज संचालन सहित विभिन्न प्रकार के बैंकिंग उत्पादों और सेवाओं में संलग्न है।

आरबीएल भारत में निगमित एक सूचीबद्ध कंपनी है। यह बैंकिंग, वित्तीय और बीमा सेवाएं प्रदान करती है। यह एक निजी क्षेत्र का बैंक है और जमा स्वीकार करने की सेवाएं, ऋण और उधार सेवाएं, डिजिटल भुगतान सेवाएं और नकदी प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है । आरबीएल की गिफ्ट सिटी में एक आईएफएस बैंकिंग यूनिट (आईबीयू) भी है, जो एक विदेशी शाखा के रूप में कार्य करती है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।

* ***

पीके/ केसी/ एसके/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2216585) आगंतुक पटल : 67
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu