रसायन एवं पेट्रो-रसायन विभाग
डीसीपीसी ने एसकेयूएएसटी-के में किसानों के लिए सुरक्षित कीटनाशक उपयोग और आईपीएम प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया
प्रविष्टि तिथि:
16 JAN 2026 6:49PM by PIB Delhi
रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग (डीसीपीसी) की सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कृषि की स्थिरता और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कीटनाशकों के सुरक्षित और विनियमित उपयोग पर बल दिया है।
वो 12 जनवरी 2026 को श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एसकेयूएएसटी-के) में आयोजित एक दिन के किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थी। इसका विषय था "कीटनाशकों का सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग और एकीकृत कीट प्रबंधन (आईपीएम) प्रथाओं को बढ़ावा देना।"


इस कार्यक्रम का समन्वय एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड और एसकेयूएएसटी-के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। डीसीपीसी सचिव ने एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड और एसकेयूएएसटी-के के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की और कीटनाशकों के दुरुपयोग को कम करने के लिए किसानों के प्रशिक्षण, आईपीएम पद्धतियों को अपनाने और जागरूकता पैदा करने को प्रमुख रणनीतियों के रूप में रेखांकित किया।
रसायन और उर्वरक मंत्रालय के डीसीपीसी की सचिव सुश्री निवेदिता शुक्ला वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । जबकि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी विशिष्ट अतिथि थीं। डीसीपीसी, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, यूएनआईडीओ, एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड, एसकेयूएएसटी-के और कश्मीर कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में श्रीनगर और आसपास के जिलों के 524 किसानों ने उत्साहपूर्वक शामिल हुए। एक प्रमुख आकर्षण क्षेत्रीय सब्जी फसलों के लिए एक एकीकृत कीट प्रबंधन संकलन (आईपीएम) का शुभारंभ था । इसका उद्देश्य किसानों और विस्तार कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करना था। श्रीनगर क्षेत्र के सोलह किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) ने शहद, केसर, खुबानी आधारित उत्पाद और मिर्च सहित स्थानीय उपज और मूल्यवर्धित उत्पादों का प्रदर्शन किया।



कश्मीर क्षेत्र में जीईएफ/यूएनआईडीओ फार्म परियोजना (कृषि रसायन न्यूनीकरण और प्रबंधन के वित्तपोषण) के संयुक्त कार्यान्वयन के लिए एचआईएल (इंडिया) लिमिटेड और एसकेयूएएसटी-के के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
***
पीके/ केसी/ एसके / डीए
(रिलीज़ आईडी: 2215449)
आगंतुक पटल : 62