रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत भर में वेटरन्स डे मनाया गया: जयपुर में सेना अलंकरण समारोह आयोजित

प्रविष्टि तिथि: 14 JAN 2026 7:25PM by PIB Delhi

भारतीय सेना ने वेटरन्स डे को देशभर के अपने सैन्य स्टेशनों और प्रतिष्ठानों में पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम नई दिल्ली, जयपुर, अमृतसर, लखनऊ, रांची और राजौरी सहित कई स्थानों पर हुए। जयपुर सैन्य स्टेशन में दक्षिण पश्चिम कमान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने की। दिन में बाद में थल सेनाध्यक्ष ने एक अलग अलंकरण समारोह में वीर सैनिकों और सैन्य इकाइयों को वीरता पुरस्कार, थल सेनाध्यक्ष प्रशस्ति पत्र और सम्मान भी प्रदान किए।

थल सेनाध्यक्ष (COAS) ने जयपुर सैन्य स्टेशन के पोलो ग्राउंड में आयोजित आर्मी वेटरन्स डे लंच में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों से संवाद किया और सेना की गौरवशाली परंपरा तथा देश की सुरक्षा में उनके अमूल्य योगदान को सराहा। जनरल द्विवेदी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करने वाले जिला सैनिक बोर्डों के अधिकारियों को भी सम्मानित किया और भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय द्वारा तैयार की गई पत्रिका सम्मान’ का विमोचन किया। इस अवसर पर आर्मी वुमेन वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) की अध्यक्ष सुश्री सुनीता द्विवेदी ने वीर नारियों और वीर माताओं को सम्मानित किया।

अपने संबोधन में थल सेनाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दोहराया कि पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिवारों का कल्याण भारतीय सेना की प्राथमिकता और उसकी निरंतर जिम्मेदारी है। युद्ध के बदलते स्वरूप का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि सेना आधुनिकीकरण, नई तकनीकों के समावेश और ऑपरेशनल तैयारियों पर लगातार ध्यान केंद्रित कर रही है, साथ ही सम्मान, साहस और कर्तव्य जैसे अपने मूल मूल्यों को बनाए हुए है। थल सेनाध्यक्ष ने पूर्व सैनिकों को सेना की विचारधारा के आदर्श प्रतीक और आजीवन दूत बताते हुए युवाओं और समाज के साथ उनके निरंतर जुड़ाव का आह्वान किया, ताकि राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और मजबूती को और सशक्त किया जा सके। उन्होंने पूर्व सैनिकों से जुड़ी पहलों और कल्याण कार्यक्रमों को मजबूत करने में सहयोग के लिए नागरिक प्रशासन और सभी हितधारकों का आभार भी व्यक्त किया।

सेना अलंकरण समारोह में थल सेनाध्यक्ष ने विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए। समारोह की प्रमुख उपलब्धियों में 10 सेना मेडल (वीरता) और 49 थल सेनाध्यक्ष यूनिट प्रशस्ति पत्र शामिल रहे। इसके अलावा 60 यूनिटों को थल सेनाध्यक्ष प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिनमें ऑपरेशन सिंदूर के लिए 26 यूनिटें शामिल थीं। ये सम्मान सभी कमानों की यूनिटों के उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता देने के लिए दिए गए। इन सम्मानों के माध्यम से उन कार्मिकों के साहस, समर्पण और उत्कृष्ट सेवा को सम्मानित किया गया, जो निरंतर देश की सेवा में तत्पर हैं। युद्धक्षेत्र से इतर योगदान को भी मान्यता देते हुए छह पूर्व सैनिक उपलब्धि प्राप्तकर्ताओं और तीन नागरिकों को भारतीय सेना के समर्थन में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

ये समारोह 15 जनवरी 2026 को भी जारी रहेंगे। इस दिन आर्मी डे परेड का आयोजन जयपुर के महल रोड पर किया जाएगा। इसके बाद सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शौर्य संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें भारतीय सेना की पेशेवर क्षमता, ऑपरेशनल तैयारी और जनता के साथ उसके मजबूत जुड़ाव का प्रदर्शन किया जाएगा।

_____________

पीके/केसी/वीएस


(रिलीज़ आईडी: 2214801) आगंतुक पटल : 95
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu