सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुजरात में एनएच-48 के निर्माणाधीन 6-लेन शामलाजी-मोटाचिलोदा खंड का निरीक्षण किया
Posted On:
26 NOV 2025 9:25PM by PIB Delhi
केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने आज गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल जी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एनएच-48 के निर्माणाधीन 6-लेन शामलाजी-मोटाचिलोदा खंड का निरीक्षण किया।
यात्रा के दौरान श्री गडकरी जी ने हिम्मतनगर के निकट चैनल 492 पर मोतीपुरा फ्लाईओवर और माजरा के निकट चैनल 524 पर वीयूपी सहित प्रमुख संरचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को बाकी संरचनाओं और कंक्रीट सर्विस सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
श्री गडकरी जी ने चूक या देरी के लिए जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए और यात्रियों के लिए बेहतर सड़क सुरक्षा उपायों और सुगम यात्रा गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।


****
पीके/केसी/आरकेजे
(Release ID: 2195109)
Visitor Counter : 33