इफ्फी, वेव्स फिल्म बाज़ार और एलटीआईमाइंडट्री ने भारत का पहला एआई फिल्म फेस्टिवल लॉन्च किया
एआई फिल्म महोत्सव को 18 देशों से 68 प्रविष्टियां मिलीं, 27 का चयन प्रतियोगिता पुरस्कारों के लिए किया गया
वेव्स फिल्म बाज़ार ने एआई-संचालित फिल्मनिर्माण के विजेताओं को दिए पुरस्कार
वेव्स फिल्म बाज़ार और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) ने एलटीआईमाइंडट्री के सहयोग से गोवा में इफ्फी के 56वें संस्करण में देश का पहला एआई फिल्म महोत्सव और सिनेमा एआई हैकाथॉन लॉन्च किया। यह पहल सिनेमा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं की भारत द्वारा की जा रही खोज में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो रचनात्मक अभिव्यक्ति को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ती है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिल्म फेस्टिवल
इस महोत्सव में 18 देशों से 68 फिल्मों की विविध और प्रभावशाली लाइनअप प्राप्त हुई। इसमें दुनिया के 5 अंतरराष्ट्रीय एआई फिल्म महोत्सव—एडोब मैक्स, अमेरिका के एआई फिल्म3 फेस्टिवल, इटली के बुर्नाओ एआई फिल्म फेस्टिवल, ब्रिटेन के मेटामॉर्फ एआई अवॉर्ड्स और ऑस्ट्रेलिया के ओमनी फिल्म फेस्टिवल के अवॉर्ड-विनिंग फिल्म पैकेज शामिल थे। इसके अलावा दुनिया भर के 14 स्वतंत्र फिल्मनिर्माताओं ने भी अपनी प्रविष्टियां भेजीं। यह समृद्ध सहभागिता AI-सहायित कहानी कहने की तेज़ गति से बढ़ती लोकप्रियता और अगली पीढ़ी के सिनेमाई टूल्स के साथ प्रयोग कर रहे वैश्विक क्रिएटर्स समुदाय के विस्तार को दर्शाती है। इन प्रविष्टियों में से फेस्टिवल ने 27 फिल्मों को प्रतियोगिता श्रेणी और 4 फिल्मों को गैर-प्रतियोगिता प्रदर्शन के लिए चयनित किया, जिनका चयन उनकी कलात्मक गुणवत्ता, तकनीकी नवाचार और कथा की गहराई के आधार पर किया गया।
एआई फिल्म महोतस्व के प्रतियोगिता पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा वेव्स फिल्म बाजार के समापन समारोह में की गई।
एआई-संचालित फिल्म निर्माण में उत्कृष्टता का सम्मान करते हुए द क्राफ्ट ने निम्नलिखित फिल्म परियोजनाओं को प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया:
• द क्राफ्ट मास्टर अवॉर्ड – बेस्ट एआई शॉर्ट फिल्म (₹3,00,000)-यह पुरस्कार फ्रांस के गिलॉम हर्बॉल्ट द्वारा निर्देशित अंग्रेज़ी फिल्म ‘नागोरी’ को दिया गया। यह अपनी उत्कृष्ट कहानी, भावनात्मक प्रभाव और बेहतरीन निष्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ एआई-जनरेटेड शॉर्ट फिल्म के रूप में चुनी गई।
• द क्राफ्ट वैनगार्ड अवॉर्ड – मोस्ट इनोवेटिव यूज़ ऑफ एआई / एक्सपेरिमेंटल नैरेटिव (₹2,00,000)- यह सम्मान जर्मनी के मार्क वाखहोल्ज़ द्वारा निर्देशित अंग्रेज़ी फिल्म ‘द सिनेमा दैट नेवर वॉज’ को मिला। यह फिल्म अपने साहसिक प्रयोगों, असामान्य कथानक शैली और एआई तकनीक के अग्रणी उपयोग के लिए सम्मानित की गई।
• द क्राफ्ट स्पेक्ट्रा अवॉर्ड – बेस्ट एआई एनीमेशन / विज़ुअल डिज़ाइन (₹1,00,000)- यह पुरस्कार अमेरिका की मेटा पपेट द्वारा निर्देशित अंग्रेज़ी फिल्म ‘क्यारा’ को प्रदान किया गया, जिसे अपनी उत्कृष्ट विज़ुअल आर्टिस्ट्री, डिज़ाइन इनोवेशन और एआई तकनीकों द्वारा संभव बने सौंदर्यपूर्ण निर्माण के लिए सराहा गया।
• जूरी स्पेशल मेंशन- अंग्रेज़ी फिल्म ‘द लास्ट बैकअप फाइनल पार्ट’ (निर्देशक: श्रीरिथन्या एम.) और हिंदी फिल्म ‘मिरेकल ऑन कचुआ बीच’ (निर्देशक: शिवांशु निरुपम) को दिया गया। दोनों फिल्मों ने एआई फिल्म निर्माण में असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया।
एआई फिल्म स्क्रीनिंग
एआई फिल्म फेस्टिवल की स्क्रीनिंग दो खास जगहों पर होगी:
- 26 नवंबर, दोपहर 2:30 बजे – मैक्विनेज़ पैलेस, ऑडी 1
- 27 नवंबर, शाम 4:45 बजे – इनॉक्स पोरवोरिम, ऑडी 4
इफ्फी के बारे में
1952 में स्थापित, भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) दक्षिण एशिया के सिनेमा का सबसे पुराना और सबसे बड़ा सिनेमा महोत्सव रहा है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और गोवा एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति केंद्र बन चुका है-जहां बहाल किए गए क्लासिक्स का संगम साहसिक प्रयोगों से होता है और जहां दिग्गज उस्तादों के साथ नए फिल्मकार भी एक ही मंच साझा करते हैं। जो चीज इफ्फी को खास बनाता है, वह है इसका जीवंत मिश्रण- अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रदर्शन, मास्टरक्लास, श्रद्धांजलि, और जोश से लबरेज वेव्स फिल्म बाजार, जहाँ विचार, सौदे और सहयोग उड़ान भरते हैं। गोवा के मनमोहक समुद्री तटों की पृष्ठभूमि में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाला 56वां संस्करण भाषाओं, शैलियों, नवाचारों और आवाज़ों का एक शानदार संगम पेश करने का वादा करता है जो वैश्विक मंच पर भारत की रचनात्मक प्रतिभा का एक डूबो देने वाला उत्सव है।
अधिक जानकारी के लिए, क्लिक करें:
इफ्फी की वेबसाइट: https://www.iffigoa.org/
पीआईबी की इफ्फी माइक्रोसाइट: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/
पीआईबी इफ्फीवुड प्रसारण चैनल: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F
X हैंडल: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji
बेहतरीन फिल्में उन आवाज़ों के सहारे गूंजती हैं जो उन्हें जुनून से प्यार करती हैं। अपना सिनेमा–प्रेम #IFFI2025, #AnythingForFilms और #FilmsKeLiyeKuchBhi के साथ साझा करें। हमें इंस्टाग्राम पर @pib_goa को टैग करें, और हम आपके जुनून को और आगे बढ़ाएंगे! पत्रकार, ब्लॉगर्स और व्लॉगर्स जो फिल्मकारों से इंटरव्यू या बातचीत के लिए जुड़ना चाहते हैं, वे हमें इस ईमेल पर लिखें:📩 iffi.mediadesk@pib.gov.in। सब्जेक्ट लाइन में लिखें: Take One with PIB
पीके/ केसी/ केजे
Release ID:
2194446
| Visitor Counter:
26