iffi banner

56वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (इफ्फी) में 'सिनेमा एआई हैकाथॉन 2025' द्वारा एआई-आधारित फिल्म मेकिंग में प्रतिभा को सम्मानित किया गया


माई रेड क्रेयॉन सिनेमा एआई हैकथॉन 2025 में सर्वश्रेष्ठ एआई फिल्म बनी

सिनेमा एआई हैकाथॉन 2025 में दिखी वैश्विक प्रतिभा, 14 टीमों ने 48 घंटे के चैलेंज में लिया हिस्सा

#IFFIWood, 25 November 2025

वेव्स फिल्म बाजार के तहत आयोजित 'सिनेमा एआई हैकाथॉन 2025' फिल्ममेकिंग में आर्ट, टेक्नोलॉजी और एथिक्स के डायनैमिक मेल का उत्सव मनाता है। यह मंच दुनिया भर के रचनाकारों को प्रोत्साहित करता है कि वे कहानी कहने की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए एआई-संचालित उपकरणों का उपयोग करें। यह उपकरण स्क्रिप्ट राइटिंग, वीडियो जनरेशन, एडिटिंग और प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं, बशर्ते वे क्रिएटिव आउटपुट में जिम्मेदारी, पारदर्शिता और प्रामाणिकता बनाए रखें।

प्रमुख क्रिएटिव और टेक्निकल आयामों में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए स्थापित किए गए पाँच पुरस्कारों के विजेता इस प्रकार हैं:

  1. बेस्ट एआई फिल्म का अवॉर्ड टीम कल्पंक की हिंदी फिल्म ‘माई रेड क्रेयॉन’ को दिया गया, जिसे आयुष राज ने डायरेक्ट किया था।
  2. एआई के सबसे इनोवेटिव उपयोग का अवॉर्ड टीम एटॉमेस्ट की इंग्लिश फिल्म ‘रिमोरे’ को दिया गया, जिसे केयूर कजावादरा ने डायरेक्ट किया था।
  3. बेस्ट स्टोरीटेलिंग का अवॉर्ड समरेश श्रीवास्तव और यज्ञ प्रिय गौतम की हिंदी फिल्म ‘लॉस्ट एंड फाउंड’ को दिया गया, जिसे समरेश श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया था।
  4. बेस्ट विज़ुअल्स का अवॉर्ड टीम इंडीवुड और वंडरवॉल मीडिया नेटवर्क की इंग्लिश फिल्म ‘बींग’ को दिया गया, जिसे सुमेश लाल ने डायरेक्ट किया था।
  5. बेस्ट साउंड/म्यूजिक डिजाइन का अवॉर्ड राजेश भोसले की इंग्लिश फ़िल्म ‘मॉनसून इको’ को दिया गया।

हैकाथॉन दो-स्टेज वाला एक पूरी तरह से ऑनलाइन फ़ॉर्मेट था। पहले चरण के तहत, व्यक्तिगत प्रतिभागियों या टीमों (अधिकतम पाँच सदस्यों तक) को पहले से बनाई गई एआई-आधारित फिल्म कंटेंट (2 से 10 मिनट की अवधि) सबमिट करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

प्रविष्टियाँ 1 नवंबर से 12 नवंबर, 2025 तक खुली थीं और रिस्पॉन्स बहुत अच्छा रहा, क्योंकि 180 से ज़्यादा सबमिशन मिले। चयन समितियों द्वारा गहन मूल्यांकन के बाद, 14 टीमों को 48 घंटे के फ़ाइनल चैलेंज में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।

दूसरे चरण में, प्रतिभागियों को 'मेमोरीज रीइमैजिन्ड' की थीम दी गई थी। टीमों का लक्ष्य 60 से 120 सेकंड की एक सिनेमैटिक कहानी बनाना था। इस कहानी में एआई का उपयोग करके एक गहन व्यक्तिगत स्मृति की पुनर्व्याख्या करनी थी। अपेक्षा थी कि वे एक भावनात्मक रूप से गूंजने वाली कथा प्रस्तुत करने के लिए यथार्थवाद को कल्पना के साथ मिश्रित करेंगे।

48 घंटे का यह चैलेंज 20 नवंबर को शाम 4:00 बजे (आईएसटी) से 22 नवंबर, 2025 को शाम 4:00 बजे (आईएसटी) तक चला।

जूरी पैनल – सिनेमा एआई हैकथॉन 2025

जूरी पैनल में शामिल हैं श्री शेखर कपूर — इफ्फी फेस्टिवल डायरेक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर; श्री रामदास नायडू — प्रोड्यूसर, डायरेक्टर; श्री अश्विन कुमार — डायरेक्टर, एनिमेटर; सुश्री आशा बत्रा — फिल्म हिस्टोरियन, इंडियन सिनेमा हेरिटेज फाउंडेशन; डॉ. सुजय सेन — एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल हेड – इंटरैक्टिव सर्विसेज़, एलटीआईमाइंडट्री; सुश्री नयना राउत — सीनियर डायरेक्टर – डिज़ाइन स्ट्रैटेजी और क्राफ्ट स्टूडियो, इंटरैक्टिव सर्विसेज़, एलटीआईमाइंडट्री; श्री दिव्येंदु हलदर — एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और चीफ बिज़नेस ऑफिसर – कम्युनिकेशंस, मीडिया और एंटरटेनमेंट, एलटीआईमाइंडट्री और सुश्री नेहा कथूरिया — चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एलटीआईमाइंडट्री।

जूरी ने इतने कम समय में बनी फिल्मों की शानदार क्वालिटी और क्रिएटिविटी के लिए अपार सराहना व्यक्त की। उन्होंने विशेष रूप से प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित मौलिकता, तकनीकी कौशल और भावनात्मक गहराई को रेखांकित किया।

सिनेमा एआई हैकाथॉन 2025 एक ऐतिहासिक पहल के रूप में सामने आया है, जो फिल्म निर्माण में एआई की परिवर्तनकारी क्षमता को प्रदर्शित करता है और कहानीकारों की अगली पीढ़ी के लिए नए रास्ते खोलता है।

इफ्फी के बारे में

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी), जो 1952 में शुरू हुआ था, साउथ एशिया का पहला और सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल माना जाता है। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) और गोवा राज्य सरकार की एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह महोत्सव एक वैश्विक सिनेमाई शक्ति केंद्र के रूप में विकसित हुआ है—जहाँ पुरानी क्लासिक फिल्में बोल्ड एक्सपेरिमेंट से मिलती हैं और लेजेंडरी निर्माता नए कलाकारों के साथ मिलकर काम करते हैं। इफ्फी को जो चीज़ सच में शानदार बनाती है, वह है इसके ज़बरदस्त मिक्स्ड इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन, कल्चरल परफॉर्मेंस, मास्टर क्लास, ट्रिब्यूट इवेंट और वाइब्रेंट वेव्स फिल्म बाज़ार, जो आइडिया, ट्रांज़ैक्शन और पार्टनरशिप को बढ़ावा देता है। गोवा के शानदार बीच के बैकग्राउंड में, फेस्टिवल का 56वां संस्करण, जो 20 से 28 नवंबर तक हो रहा है, ग्लोबल स्टेज पर भारत के क्रिएटिव टैलेंट का एक शानदार सेलिब्रेशन पेश करता है, जिसमें भाषाओं, स्टाइल, इनोवेशन और साउंड की शानदार वैरायटी है।

ज़्यादा जानकारी के लिए, क्लिक करें:

IFFI Website: https://www.iffigoa.org/

PIB’s IFFI Microsite: https://www.pib.gov.in/iffi/56new/

PIB IFFIWood Broadcast Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaEiBaML2AU6gnzWOm3F

X Handles: @IFFIGoa, @PIB_India, @PIB_Panaji

***

पीके/केसी/डीवी


Great films resonate through passionate voices. Share your love for cinema with #IFFI2025, #AnythingForFilms and #FilmsKeLiyeKuchBhi. Tag us @pib_goa on Instagram, and we'll help spread your passion! For journalists, bloggers, and vloggers wanting to connect with filmmakers for interviews/interactions, reach out to us at iffi.mediadesk@pib.gov.in with the subject line: Take One with PIB.


Release ID: 2194443   |   Visitor Counter: 18