रेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दो मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई


नई एमईएमयू सेवाओं से क्षेत्र के दैनिक यात्रियों, छात्रों, किसानों और पेशेवरों को लाभ होगा: अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली और शामली के बीच एक नई डबल लाइन की घोषणा की

Posted On: 24 NOV 2025 7:17PM by PIB Delhi

केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने आज बड़ौत रेलवे स्टेशन पर दिल्ली और शामली (दिल्ली जंक्शन-शामली-दिल्ली जंक्शन और दिल्ली शाहदरा-शामली-दिल्ली शाहदरा) के बीच दो नई मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेन सेवाओं का उद्घाटन किया और उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में, यात्रियों को बेहतर सेवाएँ प्रदान करने के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और शामली के बीच दो नई एमईएमयू सेवाओं के शुरू होने से क्षेत्र के दैनिक यात्रियों, छात्रों, किसानों और पेशेवरों को बेहतर आवागमन का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शामली स्टेशन को आधुनिक और विश्वस्तरीय बनाने के लिए ₹25 करोड़ की लागत से 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विकसित किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इन दो मेमू ट्रेनों के उद्घाटन से शामली-बागपत क्षेत्र की एक लंबे समय से लंबित मांग पूरी हो रही है, जिससे क्षेत्र के लोगों के लिए यात्रा काफी आसान हो जाएगी।

बड़ौत स्टेशन पर उपस्थित विशाल जनसमूह ने श्री वैष्णव द्वारा दिल्ली-शामली खंड के दोहरीकरण की घोषणा का तालियों से स्वागत किया। मंच पर उपस्थित नेताओं ने भी इस लंबे समय से चली आ रही क्षेत्रीय मांग को पूरा करने के लिए श्री अश्विनी वैष्णव के प्रति औपचारिक रूप से आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद की अवधि में, उत्तर प्रदेश में 5,272 किलोमीटर नई पटरियों का निर्माण हुआ है—जो स्विट्जरलैंड के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है। राज्य की रेलवे लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण भी हो चुका है। 2014 के बाद, उत्तर प्रदेश में राज्य भर में 1,460 फ्लाईओवर और रोड अंडरब्रिज बनाए गए। यात्रियों की सुविधा के लिए, विभिन्न स्टेशनों पर 154 लिफ्ट और 156 एस्केलेटर लगाए गए हैं, और अब 771 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। वर्तमान में, राज्य में 34 वंदे भारत एक्सप्रेस और 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं।

इस मौके पर बागपत सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह, एमएलसी मोहित बेनीवाल, विधायक कृष्णपाल मलिक और बागपत नगर पालिका चेयरपर्सन बबीता तोमर मौजूद रहे।

***

पीके/केसी/एनकेएस/एसएस


(Release ID: 2193772) Visitor Counter : 32
Read this release in: English