HtmlSanitizer+SanitizeResult
संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दूरसंचार विभाग ने विशेष अभियान 5.0 पूरा किया, सभी लंबित शिकायतों का समाधान किया और देश भर के कार्यालयों में स्वच्छता को बढ़ावा दिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने व्यक्तिगत रूप से दूरसंचार विभाग के विशेष अभियान 5.0 की निगरानी की, जिससे राष्ट्रव्यापी दक्षता और स्वच्छता सुनिश्चित हुई

विशेष अभियान 5.0 से दूरसंचार विभाग में स्वच्छता, राजस्व और दक्षता को मिला बढ़ावा

दूरसंचार विभाग ने विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए 520 से अधिक स्थालों की सफाई की और उन्हेंर व्यवस्थित किया

दूरसंचार विभाग ने विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से स्वच्छता, डिजिटलीकरण और समय पर समाधान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित की

Posted On: 07 NOV 2025 2:43PM by PIB Delhi

दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता में सुधार और लंबित मामलों के निपटारे के उद्देश्य से विशेष अभियान 5.0 का सफलतापूर्वक संचालन किया। यह अभियान दूरसंचार विभाग के मुख्यालय संचार भवन और एमडीएस भवन, नई दिल्ली के साथ-साथ देश भर के संबद्ध, अधीनस्थ, क्षेत्रीय कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी कार्यान्वित किया गया। इस अभियान की निगरानी केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने व्यक्तिगत रूप से की, जो सरकार की दक्षता और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अखिल भारतीय प्रभाव:

  • विशेष अभियान 5.0 पूरे भारत में 520 से अधिक स्थलों पर सफलतापूर्वक संचालित किया गया।
  • कार्यान्वयन चरण के दौरान  विभाग ने लंबित सार्वजनिक शिकायतों और शिकायत अपीलों का शत-प्रतिशत समाधान किया
  • अभियान लक्ष्य के रूप में निर्धारित पुराने भौतिक अभिलेखों की समीक्षा और निपटान सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
  • ई-कचरे, स्क्रैप फर्नीचर और स्टेशनरी की पहचान और निपटान के माध्यम से विभाग ने लगभग 6.82 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।
  • सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यालय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने से लगभग 46,000 वर्ग फुट कार्यालय स्थान मुक्त हुआ, जिसने अधिक व्‍यवस्थित और उत्पादक कार्य वातावरण बनाने में योगदान दिया।

सर्वोत्तम विधियां :

  • आईटीआई लिमिटेड, बेंगलुरु संयंत्र ने लंबित निपटान में तेजी लाने के लिए स्वचालित अनुस्मारक और ट्रैकिंग प्रणालियों को लागू किया तथा एचडीपीई स्क्रैप और हल्के स्टील के लिए पर्यावरण-अनुकूल निपटान विधियों को अपनाया।
  • आईटीआई लिमिटेड, श्रीनगर संयंत्र ने छत पर सौर पैनल स्थापित किए, जिससे दैनिक बिजली की 90 प्रतिशत जरूरतें पूरी हुईं  तथा कार्बन फुटप्रिंट और बिजली व्यय दोनों में उल्लेखनीय कमी आई।

अभियान के दौरान साफ किया गया स्‍थान

  1. आईटीआई, एमएसपी लखनऊ

      पहले                                बाद

      पहले                                बाद

  1. संचार भवन, दूरसंचार विभाग मुख्यालय

पहले                                बाद

दूरसंचार विभाग देश भर में अपने कार्यालयों, क्षेत्रीय इकाइयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में पूरे वर्ष स्वच्छता, अभिलेखों के डिजिटलीकरण और लंबित मामलों के समय पर समाधान की गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

अधिक जानकारी के लिए डीओटी हैंडल्स को फॉलो करें: -

एक्स - https://x.com/DoT_India

इंस्टा- https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ ==

फेसबुक - https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब: https://youtube.com/@departmentoftelecom?si=DALnhYkt89U5jAaa

 

*********

पीके/केसी/आईएम/ जीआरएस



(Release ID: 2187333)


Read this release in: English , Urdu