सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
भारतीय उद्यम विकास सेवा की नई भर्तियों के लिए दो सप्ताह का आवास प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम आज शुरू
आवास प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 से 17 अक्टूबर तक आईआईटी रुड़की ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा; इसका उद्देश्य अधिकारियों को भारत के एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और दृष्टि से लैस करना है
सार्वजनिक सेवा के लिए ईमानदारी और दक्षता सबसे महत्वपूर्ण हैं और ज्ञान और कौशल के साथ राष्ट्र की सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है: श्री एस.सी.एल. दास, सचिव, एमएसएमई मंत्रालय
Posted On:
06 OCT 2025 5:55PM by PIB Delhi
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय ने आज डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केन्द्र, नई दिल्ली में भारतीय उद्यम विकास सेवा (आईईडीएस) संवर्ग के सहायक निदेशक (ग्रेड-I) और सहायक निदेशक (ग्रेड-II) के लिए दो सप्ताह के आवास प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

यह प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम 6 से 17 अक्टूबर, 2025 तक आईआईटी रुड़की के ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन सेंटर (जीएनईसी) में आयोजित किया जाएगा। इस प्रवेश कार्यक्रम में यूपीएससी द्वारा चयनित कुल 65 अधिकारी - 29 सहायक निदेशक ग्रेड-I और 36 सहायक निदेशक ग्रेड-II - भाग ले रहे हैं।
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव श्री एस.सी.एल. दास ने युवा प्रशिक्षुओं को बधाई दी और इस प्रथम प्रेरण कार्यक्रम में उनका स्वागत किया। श्री एस.सी.एल. दास ने युवा प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि "हमारा लक्ष्य आत्मनिर्भर बनना है, हमारा कर्तव्य राष्ट्र की सेवा करना और विकसित भारत के लक्ष्य को पूरा करना है।"

श्री दास ने कहा कि, "सार्वजनिक सेवा के लिए ईमानदारी और दक्षता अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और ज्ञान एवं कौशल के साथ राष्ट्र की सेवा करना हमारी ज़िम्मेदारी है।"
अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) डॉ. रजनीश ने भी युवा अधिकारियों का स्वागत किया और एमएसएमई क्षेत्र की सेवा के लिए सेवा में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि "एमएसएमई क्षेत्र भारत के विकसित भारत बनने के मिशन में योगदान दे रहा है। आज शामिल होने वाले अधिकारी इस मंत्रालय का हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली हैं।" उन्होंने अधिकारियों को इस दो सप्ताह के प्रशिक्षण सत्र के दौरान सीखने और ज्ञान प्राप्त करने तथा एमएसएमई क्षेत्र के विकास के लिए प्राप्त ज्ञान को प्रभावी ढंग से लागू करने की शुभकामनाएँ दीं।

संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य श्री विद्युत बिहारी स्वैन ने भी इस सत्र की शोभा बढ़ाई और नए अधिकारियों को कुशलता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री स्वैन ने युवा अधिकारियों को सेवा में शामिल होते देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, "प्रशिक्षुओं के लिए मेरा संदेश केवल यही है कि अपना सर्वश्रेष्ठ दें, सुलभ बनें, हमेशा जमीनी स्तर पर लोगों की बात सुनें, अपने ज्ञान को नवीनीकृत करें और राष्ट्र निर्माण के विजन के लिए सदैव कार्यरत रहें।"
अपर विकास आयुक्त (आईईडीएस) श्री आर.के. राय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और इस सत्र के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उद्घाटन सत्र में एमएसएमई मंत्रालय, विकास आयुक्त कार्यालय और राष्ट्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान (एनआई-एमएसएमई), हैदराबाद के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
दो सप्ताह के इस कार्यक्रम में एमएसएमई से संबंधित अधिनियमों, नीतियों और प्रमुख योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, आरएएमपी, जेडईडी प्रमाणन और पीएम विश्वकर्मा पर गहन सत्र शामिल हैं, साथ ही सरकारी प्रक्रियाओं, वित्तीय प्रबंधन, सार्वजनिक खरीद और एआई, आईओटी और उद्योग 4.0 जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर मॉड्यूल भी शामिल हैं। एमएसएमई संस्थानों और क्षेत्रीय कार्यालयों का अनुभव-भ्रमण भी पाठ्यक्रम का हिस्सा है।

इस प्रवेश कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय उद्यम विकास सेवा के अधिकारियों को भारत के एमएसएमई इकोसिस्टम को मजबूत करने, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और दृष्टि से लैस करना है।
17 अक्टूबर 2025 को समापन सत्र को एमएसएमई मंत्रालय के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति संबोधित करेंगे और इसमें फीडबैक साझा करना, प्रतिभागियों द्वारा परियोजना प्रस्तुतियाँ और प्रमाण पत्र वितरित करना शामिल होगा।
2016 में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (एमएसएमई) के विकास आयुक्त (एमएसएमई) कार्यालय में भारतीय उद्यम विकास सेवा (आईईडीएस) के नाम से एक नई सेवा के गठन और कैडर समीक्षा को अपनी मंज़ूरी दी थी। नए कैडर के गठन और संरचना में बदलाव का उद्देश्य संगठन को मज़बूत बनाना और 'स्टार्टअप इंडिया', 'स्टैंड-अप इंडिया' और 'मेक इन इंडिया' के विज़न को साकार करने में मदद करना था। नवगठित भारतीय उद्यम विकास सेवा (आईईडीएस) कैडर के कार्यान्वयन के बाद, संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा सीधी भर्ती के तहत नए कर्मचारियों का यह पहला बैच है।
*****
पीके/केसी/केपी/ डीके
(Release ID: 2175530)