कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राजस्थान के बालोतरा एवं आसपास के क्षेत्रों में अनार की फसल प्रभावित होने की शिकायत पर केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने अनार की फसल पर रोगों के प्रकोप की तत्काल जांच के लिए दिए निर्देश

श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों की टीम करेगी सघन जांच

Posted On: 06 OCT 2025 6:59PM by PIB Delhi

राजस्थान के बालोतरा जिले एवं आसपास के अनार बाहुल्य क्षेत्रों में टिकड़ी रोग सहित विभिन्न रोगों से फसल प्रभावित होने संबंधी समाचारों और शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक को निर्देशित किया है कि वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम अनार के प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल दौरा कर स्थिति का आकलन करे। यह टीम फसल में हो रहे रोगों के कारणों, मौजूदा प्रबंधन उपायों और किसानों द्वारा अपनाई जा रही तकनीकों का विस्तृत अध्ययन करेगी। 

वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा कि ICAR के वैज्ञानिकों की जांच रिपोर्ट के आधार पर व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसमें पौधों की छंटाई, रोग प्रबंधन, उर्वरक एवं कीटनाशक के समुचित प्रयोग तथा आधुनिक बागवानी तकनीकों को बढ़ावा देने के उपाय शामिल होंगे।

किसानों के लिए प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता

श्री शिवराज सिंह ने आश्वस्त किया कि प्रभावित किसानों को निर्यात गुणवत्ता के अनार उत्पादन व रोग प्रबंधन के लिए केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान बीकानेर, राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केंद्र (NRC) सोलापुर, काजरी जोधपुर और संबंधित कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ मिलकर प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता प्रदान करेंगे।

सामूहिक प्रयास से समस्या का समाधान

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह समस्या सामूहिक प्रयास से ही नियंत्रित हो सकती है और इसके लिए केंद्र एवं राज्य के कृषि/बागवानी विभाग, अनुसंधान संस्थान तथा कृषि विज्ञान केंद्र मिलकर कार्य करेंगे, ताकि किसानों की समस्या का समुचित समाधान हो और उनकी आय एवं उत्पादन दोनों में वृद्धि हो सके।

***

आरसी/एआर



(Release ID: 2175515)


Read this release in: English