रक्षा मंत्रालय
05 एक्स डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के तीसरे जहाज, डीएससी ए22 (यार्ड 327) का जलावतरण
Posted On:
13 SEP 2025 4:50PM by PIB Delhi
मैसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित 05x डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) परियोजना के तीसरे पोत 'डीएससी ए22' का 12 सितंबर, 2025 को टीटागढ़, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में जलावतरण किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल सूरज बेरी ने की। नौसेना की समुद्री परंपरा का पालन करते हुए, श्रीमती कंगना बेरी ने पोत का जलावतरण किया।
रक्षा मंत्रालय और मैसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के बीच 12 फरवरी, 2021 को 5 डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) के निर्माण हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। इन जहाजों को तटीय जल में गोताखोरी कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है और इन्हें अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। ये कटमरैन पतवार वाले जहाज हैं। इसका विस्थापन लगभग 380 टन है।
इन जहाजों का भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के संगत नौसेना नियमों और विनियमों के तहत देश में डिज़ाइन और निर्माण किया गया है। डिज़ाइन चरण के दौरान जहाजों का हाइड्रोडायनामिक विश्लेषण/मॉडल परीक्षण नौसेना विज्ञान एवं तकनीकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल), विशाखापत्तनम में किया गया था। ये जहाज भारत सरकार (जीओआई)/रक्षा मंत्रालय (एमओडी) की मेक इन इंडिया पहल के अग्रणी हैं।
TK77.jpeg)
NC7Q.jpeg)
XCSY.jpeg)
***
पीके/केसी/पीपी/एमबी
(Release ID: 2166305)
Visitor Counter : 2