कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने झारखंड में सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र का दौरा किया

श्री जी. किशन रेड्डी ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की

मंत्री ने जेएसएसपीएस में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया, रांची में आईबीएम क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया और कोयला खनन कार्यों की समीक्षा की

Posted On: 12 SEP 2025 7:54PM by PIB Delhi

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने झारखंड यात्रा के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने ऊर्जा सुरक्षा, सामुदायिक कल्याण और खेलों को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर बल दिया।

इससे पहले, श्री रेड्डी ने होटवार के खेलगाँव स्थित झारखंड राज्य खेल संवर्धन समिति (जेएसएसपीएस) का दौरा किया। प्रशिक्षुओं ने एक पौधा भेंटकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।  मंत्री महोदय ने युवा खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों से बातचीत की, उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

श्री रेड्डी ने जेएसएसपीएस में नव स्थापित फिजियोथेरेपी केंद्र का भी निरीक्षण किया और उसकी सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मंत्री महोदय ने अनोखे अंदाज़ में सितंबर में जन्मे 16 बच्चों का जन्मदिन केक काटकर, उपहार भेंट करके और आशीर्वाद देकर मनाया। श्री रेड्डी ने युवा खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने खिलाड़ियों से कठोर प्रशिक्षण जारी रखने और राज्य एवं देश का नाम रोशन करने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि सीसीएल और झारखंड सरकार की संयुक्त पहल, जेएसएसपीएस, हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक्स, तैराकी, मुक्केबाजी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तीरंदाजी सहित 11 खेलों में आधुनिक खेल प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करती है। अब तक, जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने 15 अंतरराष्ट्रीय पदक, 262 राष्ट्रीय पदक और 1352 राज्य स्तरीय पदक जीतकर सराहनीय सफलताएँ हासिल की हैं।

बाद में, श्री रेड्डी ने रांची में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की। सीसीएल के नवनिर्मित एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) का जिक्र करते हुए, उन्होंने खनन क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक बुनियादी ढाँचे को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की जानकारी दी। मंत्री ने दोहराया कि कोयला मंत्रालय लाभ-प्रेरित नहीं है, बल्कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और "विकसित भारत" के विजन में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके बाद, श्री रेड्डी ने रांची में भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ किया, जो क्षेत्र में खनन कार्यों की निगरानी और नियामक ढाँचे को और मजबूत करेगा।

दोपहर को, केंद्रीय मंत्री ने चतरा ज़िले में सीसीएल के मगध-संघमित्रा क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ स्थानीय लोगों ने उनका पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर, मंत्री ने खनन कार्यों की समीक्षा की, व्यापक जानकारी प्राप्त की और कुशल एवं टिकाऊ खनन प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। इस अवसर पर, उन्होंने परियोजना से प्रभावित 24 लोगों को साक्षात्कार पत्र सौंपे, महिला कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और श्रमिकों से भी मुलाकात की और उनकी चिंताओं को समझा और उन्हें सरकार के निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मगध संघमित्रा क्षेत्र ने विशेष पौधरोपण अभियान भी आयोजित किया।

इस यात्रा के दौरान, श्री रेड्डी के साथ कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री सनोज कुमार झा; खान मंत्रालय के अपर सचिव श्री संजय लोहिया; कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद; सीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री नीलेन्दु कुमार सिंह; सीएमपीडीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार; बीसीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार अग्रवाल; तथा मंत्रालय, सीआईएल और सीसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

शाम को श्री रेड्डी ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने कोयला खनन, समुदाय के समावेशी विकास और श्रमिक कल्याण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

*****

पीके/केसी/पीके/एसएस  



(Release ID: 2166123) Visitor Counter : 2


Read this release in: English , Urdu