सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अनुबंधों के लिए बीमा जमानत बान्ड 10,000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार किया

Posted On: 11 SEP 2025 3:59PM by PIB Delhi

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अनुबंधों के लिए बीमा कंपनियों द्वारा जारी बीमा जमानत बॉन्ड ने 10,000 करोड़ रुपये के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर लिया है। यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। जुलाई 2025 तक, 12 बीमा कंपनियों ने एनएचएआई अनुबंधों के लिए लगभग 10,369 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 1,600 बीमा जमानत बॉन्ड 'बोली सुरक्षा' के रूप में और 207 बीमा जमानत बॉन्ड 'प्रदर्शन सुरक्षा' के रूप में जारी किए हैं। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बोली सुरक्षा और/या प्रदर्शन सुरक्षा जमा जमा करने के एक अतिरिक्त तरीके के रूप में बीमा जमानत बांड के उपयोग को प्रोत्साहित कर रहा है।

बीमा ज़मानत बांड और इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी को व्यापक रूप से अपनाने को बढ़ावा देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नई दिल्ली में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सत्र की अध्यक्षता श्री एन.आर.वी.वी.एम.के. राजेंद्र कुमार, सदस्य (वित्त), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण; श्री नीलेश साठे, पूर्व सदस्य, आईआरडीए; कार्यशाला में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों, उद्योग विशेषज्ञों और विभिन्न बीमा एवं वित्तीय कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बीमा जमानत बॉन्ड ऐसे साधन हैं, जिनमें बीमा कंपनियां 'जमानतदार' के रूप में कार्य करती हैं और वित्तीय गारंटी प्रदान करती हैं कि ठेकेदार सहमत शर्तों के अनुसार अपने दायित्व को पूरा करेगा। वित्त मंत्रालय ने सभी सरकारी खरीद के लिए ई-बीजी और बीमा जमानत बांड को बैंक गारंटी के समतुल्य बना दिया है। जारी किए जाने पर, बीमा जमानत बॉन्ड लागत प्रभावी होंगे और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजनाओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करेंगे।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा निर्माण बाजार बनने की ओर अग्रसर है, इसलिए भारतीय बुनियादी ढांचा क्षेत्र में बैंक गारंटी की आवश्यकता साल-दर-साल आधार पर 6 से 8 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। ज़मानत बॉन्ड, बैंक गारंटी के एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में कार्य करते हैं। बीमा जमानत बॉन्ड लागत प्रभावी हैं और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिए पर्याप्त राहत प्रदान कर सकते हैं।

***

पीके/केसी/एचएन/एचबी



(Release ID: 2165753) Visitor Counter : 2


Read this release in: English , Urdu