भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने विगो इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों के अधिग्रहण की मंजूरी दी
Posted On:
01 JUL 2025 7:25PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने विगो इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड के शेयरों के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन, विगो इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ( जीआईसी इन्वेस्टर ) द्वारा बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड ( ग्रोव ) में 2.143% शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है, जो अन्य बातों के साथ-साथ 28 अप्रैल 2025 के अनुपालन विलेख और शेयर सदस्यता समझौते के के अनुरूप है ।
जीआईसी इन्वेस्टर एक निवेश होल्डिंग वाहक है और एंटरप्राइज होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो बदले में जीआईसी (वेंचर्स) प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
ग्रो भारत में निगमित एक कंपनी है, जो अपने सहयोगियों के माध्यम से "ग्रो" नामक एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म और मोबाइल एप्लिकेशन संचालित करती है, जो निवेशकों को स्टॉक और म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय साधनों में निवेश करने की अनुमति देती है। यह अन्य बातों के साथ-साथ निम्नलिखित व्यवसाय में भी लगी हुई है: (ए) सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, कस्टमाइजेशन, टेस्टिंग और बेंचमार्किंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और समाधानों की डिजाइनिंग और विकास, और सॉफ्टवेयर टूल्स प्रदान करना, बनाना और व्यवस्थित करना; (बी) लाइसेंस प्राप्त सॉफ्टवेयर का विपणन और नवाचार; और (सी) अपनी समूह कंपनियों को प्रबंधन और परामर्श सेवाएं प्रदान करना।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में आएगा ।
एमजी/केसी/पीएस
(Release ID: 2141386)