भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को स्वीकृति दी

Posted On: 01 JUL 2025 7:23PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को अपनी मंजूरी दे दी है।

यह प्रस्तावित संयोजन कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड (सीआईएल) द्वारा एनएसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एनएसीएल) में कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण से संबंधित है।

सीआईएल एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है जो कृषि-समाधान प्रदाता है। यह कृषि मूल्य श्रृंखला में विभिन्न उत्पादों और सेवाओं को प्रदान करती है। सीआईएल के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र (i) फसल पोषण (उर्वरक और विशेष पोषक तत्व); (ii) फसल संरक्षण (कीटनाशक, कवकनाशक, शाकनाशी, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर, जैव उत्पाद); (iii) सक्रिय तत्व; और (iv) खुदरा आउटलेट हैं।

एनएसीएल एक सार्वजनिक सूचीबद्ध कंपनी है जो कृषि-रसायन क्षेत्र में काम करती है। यह फसल संरक्षण उत्पाद और सक्रिय तत्व प्रदान करती है। अपने फसल संरक्षण व्यवसाय के हिस्से के रूप में एनएसीएल कीटनाशक, कवकनाशी, शाकनाशी और प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर/निमेटीसाइड की आपूर्ति करती है।

आयोग का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आईएम/एसके



(Release ID: 2141364)


Read this release in: English , Urdu