विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन द्वारा अपनी प्रमुख पहल - त्वरित नवाचार और अनुसंधान के लिए भागीदारी (पीएआईआर) कार्यक्रम के तहत पीएआईआर नेटवर्क के चयन की घोषणा, नेटवर्क में 18 हब संस्थान और 106 भागीदार प्रवक्ता शामिल
Posted On:
18 APR 2025 6:16PM by PIB Delhi
एएनआरएफ ने रणनीतिक सलाह और सहयोग के माध्यम से भारत के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से पीएआईआर कार्यक्रम के तहत 18 संस्थानों और 106 स्पोक्स को नेटवर्क में शामिल किया।
अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) ने अपनी प्रमुख पहल, त्वरित नवाचार और अनुसंधान (पीएआईआर) कार्यक्रम के लिए भागीदारी के तहत पीएआईआर नेटवर्क के चयन की घोषणा की है - जिसमें 18 हब संस्थान और 106 भागीदार स्पोक्स शामिल हैं।
यह नेटवर्क संरचित मार्गदर्शन और सहयोग के माध्यम से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अग्रणी शोध संस्थानों से जोड़ता है। पीएआईआर कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देकर, शोध क्षमता का निर्माण करके और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देकर भारत की उच्च शिक्षा और शोध पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।
शैक्षणिक समुदाय ने इस पहल पर उत्साहपूर्वक प्रतिक्रिया दी, जिसमें हब चयन के लिए शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों से 30 प्रस्ताव और संभावित प्रवक्ता के रूप में 166 संस्थान से आवेदन प्राप्त हुए। कठिन मूल्यांकन के बाद, देश भर में 106 प्रवक्ताओं के साथ साझेदारी में सहयोगी अनुसंधान और क्षमता निर्माण प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए 18 संस्थानों को हब के रूप में चुना गया है।
चयनित संस्थानों को गहन शोध और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए दो रणनीतिक मोड में वर्गीकृत किया गया है:
श्रेणी ए: 45 स्पोक के साथ 7 हब संस्थान
श्रेणी बी: 61 स्पोक के साथ 11 हब संस्थान
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के दृष्टिकोण में निहित, पीएआईआर कार्यक्रम भारत के शैक्षणिक परिदृश्य की अप्रयुक्त शोध क्षमता को अनलॉक करने के लिए एएनआरएफ के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है। रणनीतिक साझेदारी और सलाह को बढ़ावा देकर, यह पहल संस्थानों को नवाचार, नेतृत्व और वैश्विक प्रासंगिकता के केंद्रों में बदलने के लिए तैयार है।
चयनित संस्थानों की पूरी सूची अनुलग्नक-I (संलग्न) में दी गई है।
सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें:-
****
एमजी/केसी/जेएस
(Release ID: 2122757)
Visitor Counter : 114