वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
प्राथमिकता निवेश परियोजनाओं पर भारत-रूस कार्य समूह का 8वां सत्र नई दिल्ली में आयोजित हुआ
भारत और रूस द्विपक्षीय निवेश सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 6 नई रणनीतिक परियोजनाओं पर सहमत हुए
कार्य समूह की बैठक के साथ-साथ भारत-रूस निवेश मंच का दूसरा संस्करण आयोजित किया गया
Posted On:
09 APR 2025 8:35PM by PIB Delhi
व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के तहत प्राथमिकता निवेश परियोजनाओं पर भारत-रूस कार्य समूह (आईआरडब्ल्यूजी-पीआईपी) का 8वां सत्र आज नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
कार्य समूह की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें सह-अध्यक्षों ने दोनों देशों के लिए रणनीतिक महत्व की कई परियोजनाओं पर प्रकाश डालने वाले एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए। इस सत्र का उद्देश्य आपसी हितों के क्षेत्रों में सहयोगी परियोजनाओं की पहचान करके और उन्हें आगे बढ़ाकर भारत और रूस के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करना था।
कार्य समूह ने सातवें सत्र के परिणामों की भी समीक्षा की और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय निवेश सहयोग को और गहरा करने के उद्देश्य से छह नई रणनीतिक परियोजनाओं को शामिल करने पर सहमति व्यक्त की। चर्चाएं रचनात्मक माहौल में हुईं, जिसमें दोनों देशों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश सहयोग बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
आईआरडब्ल्यूजी-पीआईपी के 8वें सत्र के अवसर पर, इन्वेस्ट इंडिया, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के सहयोग से भारत-रूस निवेश फोरम का दूसरा संस्करण भी आयोजित किया गया।
इस सत्र की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव श्री अमरदीप सिंह भाटिया तथा रूसी पक्ष की ओर से रूसी संघ के आर्थिक विकास मंत्रालय के उप मंत्री महामहिम श्री व्लादिमीर इलिचेव ने की।

भारत-रूस निवेश फोरम में 80 से अधिक भारतीय और रूसी व्यवसायों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिनमें उद्यमी, वित्तीय संस्थान, कार्गो कंपनियां, व्यापार मंडल, शोधकर्ता और अधिकारी शामिल थे।
***
एमजी/केसी/वीएस
(Release ID: 2120644)
Visitor Counter : 150