जनजातीय कार्य मंत्रालय
केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री जुएल ओराम ने ओडिशा के सुंदरगढ़ में दो दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया
जनजातीय कार्य मंत्रालय, एम्स दिल्ली और ओडिशा सरकार ने जनजातीय गौरव वर्ष के अवसर पर विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया
मंत्रालय ने स्वास्थ्य सेवा तक बेहतर पहुंच के माध्यम से समग्र जनजातीय विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई
Posted On:
06 APR 2025 9:05AM by PIB Delhi
जनजातीय कार्य मंत्रालय देश भर में जनजातीय समुदायों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है । इस दृष्टिकोण के तहत मंत्रालय ने स्वास्थ्य सेवा की कमियों को दूर करने और जनजातीय आबादी विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए कई सक्रिय स्वास्थ्य पहल की हैं।
2047 तक सिकल सेल रोग को समाप्त करने का मिशन
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2023 में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत की। इस मिशन में 2047 तक सिकल सेल रोग को समाप्त करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है जिसमें समुदाय-केंद्रित और एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से जनजातीय आबादी के बीच जागरूकता पैदा करने, सभी जांच और व्यापक रोग प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया गया है ।
सुंदरगढ़ में विशाल चिकित्सा शिविरः जनजातीय गौरव वर्ष के तहत एक सहयोगात्मक प्रयास
जनजातीय कार्य मंत्रालय, जनजातीय गौरव वर्ष समारोह के एक भाग के रूप में एम्स दिल्ली और ओडिशा सरकार के सहयोग से 5 और 6 अप्रैल 2025 को सुंदरगढ़ के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, ओडिशा में दो दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है।




केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री माननीय श्री जुएल ओराम ने 5 अप्रैल 2025 को इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया। श्री ओराम ने अपने उद्घाटन भाषण में आदिवासी समुदायों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की केंद्र सरकार की अटूट प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने ओडिशा के आदिवासी लोगों के लिए समर्पित सेवा के लिए एम्स दिल्ली के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने लगभग 100 दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर भी वितरित की जो स्वास्थ्य सेवा के प्रति सरकार के समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है। श्री ओराम ने व्यक्तिगत रूप से रोगियों से बातचीत की और उन्हें प्रदान की गई विशेष चिकित्सा सेवाओं का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विशेष चिकित्सा सेवाएँ और सुविधाएँ
शिविर में एम्स दिल्ली के 19 विशेषज्ञ विभागों के विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। जिनमें शामिल हैं:
- कार्डियोलॉजी
- रुधिर
- सामान्य दवा
- गैस्ट्रोएंटरोलॉजी
- नेफ्रोलॉजी
- शल्य चिकित्सा
- ऑर्थोपैडिक्स
...और अन्य.
सुंदरगढ़ जिले और आसपास के क्षेत्रों के 18 ब्लॉकों के मरीज विशेषज्ञ परामर्श , नैदानिक सेवाओं और चिकित्सा उपचार से लाभान्वित हो रहे हैं ।
परामर्श के अतिरिक्त, निम्नलिखित निःशुल्क निदान सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं:
- ईसीजी
- अल्ट्रासाउंड
- एक्स-रे
- रक्त की जांच
मरीजों को एम्स दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा दिए गए नुस्खों के अनुसार मुफ्त दवाइयां भी मिल रही हैं।
पहले दिन 1,500 से ज़्यादा मरीज़ों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया जो समुदाय की मज़बूत प्रतिक्रिया को दर्शाता है। यह शिविर 6 अप्रैल 2025 को भी जारी रहेगा ताकि व्यापक पहुँच और प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके।
सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा
यह पहल मंत्रालय के “सभी के लिए स्वास्थ्य सेवा” के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है, विशेषकर वंचित आदिवासी क्षेत्रों में। सुंदरगढ़ में विशाल चिकित्सा शिविर पूरे भारत में स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त आदिवासी समुदायों के निर्माण के लिए सरकार के चल रहे प्रयासों का प्रमाण है ।
****
एमजी/केसी/पीपी/एनके
(Release ID: 2119487)
Visitor Counter : 111