कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 में नए मानक स्थापित किए

ऐतिहासिक उपलब्धियों और परिवर्तन का वर्ष

Posted On: 01 APR 2025 9:16PM by PIB Delhi

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की प्रमुख सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 में असाधारण प्रदर्शन किया है, तथा कोयला उत्पादन, वित्तीय सफलता, स्थिरता और सामाजिक जिम्मेदारी में अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं। रिकॉर्ड-तोड़ परिचालन उपलब्धियों, अत्याधुनिक डिजिटल नवाचारों और स्वच्छ ऊर्जा और सामुदायिक कल्याण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ, बीसीसीएल ने भारत के कोयला क्षेत्र में अपनी प्रमुख स्थिति की पुष्टि की है।

बेजोड़ उत्पादन और संचालन उत्कृष्टता

बीसीसीएल ने स्थापना के बाद से चौथी तिमाही (11.44 मिलियन टन) और मार्च 2025 (4.33 मिलियन टन) में अब तक के सर्वाधिक कोयला उत्पादन के साथ अपना इतिहास फिर से लिखा है। कंपनी ने 50 वर्षों में सबसे भारी वर्षा (1747 मिमी) का सामना करने के बावजूद, अब तक का सर्वाधिक ओवरबर्डन निष्कासन (181.30 मिलियन क्यूबिक मीटर) और दूसरा सर्वाधिक वार्षिक कोयला उत्पादन (40.50 मिलियन टन) दर्ज किया। बिजलीघरों में कोयले का स्टॉक अधिक होने के बावजूद, रेल डिस्पैच में 6% की वृद्धि से उठान को बल मिला तथा यह अब तक के दूसरे सर्वाधिक 38.25 मिलियन टन पर पहुंच गया। भूमिगत कोयला उत्पादन में पिछले वर्ष की तुलना में 49% की प्रभावशाली वृद्धि हुई, जबकि इस वर्ष 13.30 मिलियन टन वार्षिक क्षमता वाले 16 नए पट्टेधारी क्षेत्रों की पहचान की गई, जिनमें से 7.0 मिलियन टन का आवंटन किया जा चुका है। पहली बार, एनटीएसटी-कुजामा, लोदना क्षेत्र में अप्रैल 2024 में माइन डेवलपर और ऑपरेटर (एमडीओ) मोड के तहत कोयला उत्पादन शुरू हुआ। इसके अतिरिक्त, तीसरे पक्ष के नमूने के माध्यम से ग्रेड की पुष्टि 94% रही, जो कोयला मंत्रालय के 90% दिशानिर्देश से अधिक है।

वित्तीय उपलब्धियां

बीसीसीएल ने 5 अगस्त 2024 को सीआईएल को 44.43 करोड़ का अपना पहला लाभांश भुगतान किया। यह उपलब्धि बीसीसीएल द्वारा अपने संचित घाटे को पूरा करने की उपलब्धि के बाद हासिल की गई है। कंपनी ने 18.01 करोड़ की अपनी अब तक की सबसे अधिक स्क्रैप बिक्री हासिल की। ​​ बीसीसीएल ने 104 करोड़ (63.87 करोड़ मूलधन और 40.12 करोड़ ब्याज) का आयकर रिफंड प्राप्त किया, और कंपनी ने पिछले 10 वर्षों में 406.00 करोड़ का सबसे अधिक आयकर भी चुकाया। बीसीसीएल ने लगातार चौथे वर्ष अपने पूंजीगत व्यय लक्ष्य को पार कर लिया, तथा 1,000 करोड़ के मुकाबले 1,100 करोड़ प्राप्त किया। इसी समय, जीईएम खरीद बढ़कर 4,155.83 करोड़ रुपये (3,060 करोड़ रुपये के लक्ष्य का 136%) हो गई, जिसमें भारी मशीनरी के लिए 68.06 करोड़ रुपये और आईटी पहल के लिए 120.47 करोड़ रुपये शामिल हैं।

वाशरी नवाचार और मुद्रीकरण

बीसीसीएल की वाशरियों ने नये कीर्तिमान स्थापित किये। कच्चे कोयले की आपूर्ति 56 लाख टन तक पहुंच गई (25 वर्षों में उच्चतम, 15% की वृद्धि), तथा इस्पात क्षेत्र को धुले कोयले की आपूर्ति 17.02 लाख टन (20 वर्षों में उच्चतम, 16% की वृद्धि) के शिखर पर पहुंच गई। वाशरी रिजेक्ट के साथ बाय-प्रोडक्ट निपटान में 8.67 लाख टन (77% की वृद्धि) और धुले हुए बिजली कोयले के 28.95 लाख टन (5% की वृद्धि) के साथ बेहतर प्रदर्शन हुआ। भारत में पहली बार कोयला वाशरी के मुद्रीकरण की पहल करते हुए, बीसीसीएल ने पुरानी और निष्क्रिय दुग्धा वाशरी (2.0 एमटीपीए) को 25 वर्षों के लिए 762 करोड़ रुपये में पट्टे पर दिया। इसके अलावा, 28 मार्च 2025 को सुदामडीह वाशरी (1.6 एमटीपीए) के मुद्रीकरण के लिए आरएफपी जारी किया गया।

डिजिटल परिवर्तन और संचालन दक्षता

सीआईएल की अग्रणी सहायक कंपनियों में से एक, बीसीसीएल ने एसएपी बीजी मॉड्यूल को क्रियान्वित किया, जिससे रखरखाव भत्ते में 86 लाख रुपए की बचत हुई। इसकी आंतरिक टीम ने अभूतपूर्व ईआरपी समाधान विकसित किए, जिनमें बीपीसीएल डीडीयू इंटरफेस, संवेदनशील पदों और लंबी अनुपस्थिति के लिए अलर्ट, तिमाही प्रबंधन, एकीकृत एचईएमएम रखरखाव रिपोर्ट और उपकरण स्थानांतरण ट्रैकिंग शामिल हैं। एकीकृत कमांड नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) -सुरक्षा और निगरानी को बढ़ाता है, जबकि आरएफआईडी-आधारित बूम बैरियर के साथ स्वचालित सड़क तौल पुल परिचालन को सुव्यवस्थित करते हैं। डिजिटल पेंशन दावा प्रसंस्करण से 99% पीएफ दावा निपटान हुआ, जिससे पारदर्शिता बढ़ी।

स्थिरता और नेट ज़ीरो प्रतिबद्धता

बीसीसीएल ने 4.088 मेगावाट की रूफटॉप सौर ऊर्जा क्षमता की शुरुआत, भोजुडीह में 25 मेगावाट और दुग्धा वाशरी में 20 मेगावाट के लिए कार्य आदेश, तथा सेंट्रल टाउनशिप में 2 मेगावाट के लिए निविदा जारी कर अपने नेट जीरो लक्ष्य को आगे बढ़ाया है। ऊर्जा दक्षता उपायों में 100% एलईडी प्रकाश व्यवस्था, ऊर्जा कुशल एसी, 762 सुपर पंखे, 45 कुशल मोटर और इसके क्षेत्रों में ऑटोटाइमर स्विच शामिल हैं। कंपनी ने रणनीतिक रूप से अपने आधिकारिक परिवहन बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर कदम बढ़ाया, जिसे कोयला भवन में ईवी चार्जिंग स्टेशन द्वारा समर्थन मिला, जिसके परिणामस्वरूप प्रति माह लगभग 2.50 लाख रुपये की ईंधन बचत हुई, क्योंकि चलाने की लागत ₹ 1/किमी से भी कम है। कोल बेड मीथेन (सीबीएम) में, झरिया ब्लॉक-I में 5 कोर होल ड्रिल किए जाने के साथ अन्वेषण कार्य चल रहा है, जबकि झरिया ब्लॉक-II की व्यवहार्यता रिपोर्ट को मंजूरी दे दी गई है।

पर्यावरण और बुनियादी ढांचा पहल

बीसीसीएल ने बंजर भूमि पर 22 हेक्टेयर भूमि पर पौधे रोपे तथा आकाशकिनारी (4.5 हेक्टेयर) और मूनीडीह (0.9 हेक्टेयर) में दो नए इको-पार्क स्थापित किए, तथा वर्ष के दौरान अपने बेड़े में 4 मैकेनिकल स्वीपर और 16 फॉग कैनन शामिल किए। बुनियादी ढांचे की विशेषताओं में फिल्टर संयंत्रों के माध्यम से 21.69 एमजीडी जलापूर्ति, तथा 8 किमी पीक्यूसी सड़कें पूरी हो चुकी हैं, जिनमें से 14 किमी निर्माणाधीन हैं। कतरी और खुदिया नदियों पर दो पुल, नेहरू कॉम्प्लेक्स, जुबली हॉल और सामुदायिक हॉल का उन्नयन, और अस्पताल में सुधार (सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में एक नए ओपीडी सहित) बीसीसीएल की नागरिक उपलब्धियों को रेखांकित करते हैं।

भूमि और खदान का पुनः संचालन

बीसीसीएल ने सरकारी भूमि हस्तांतरण के लिए 24.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया, 25.86 करोड़ रुपये में 14.23 एकड़ काश्तकारी भूमि का अधिग्रहण किया और 6 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया। इसने 170 अतिक्रमणकारियों को स्थानांतरित किया, 2.245 एकड़ भूमि खाली कराई और 16,381.09 हेक्टेयर भूमि का डेटा पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर अपलोड किया। बंद खदानों के लिए, बीसीसीएल ने अमलाबाद कोलियरी को पुनः खोलने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका लक्ष्य 25 वर्षों में 6.2 मीट्रिक टन उत्पादन करना है, तथा इसमें 4.1% राजस्व साझेदारी का लाभ मिलेगा। 3 बंद खदानों (एएसजीकेसीसी, मधुबंद और पीबी परियोजना) के लिए खनन योजनाओं को भी मंजूरी दी गई, जिससे विकास को बढ़ावा मिलेगा।

लोगों और समुदायों को सशक्त बनाना

बीसीसीएल का सीएसआर व्यय 21.89 करोड़ रुपये (18.76 करोड़ रुपये के लक्ष्य का 117%) तक पहुंच गया, पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में 200 परियोजना प्रभावित व्यक्तियों (पीएपी) को प्रशिक्षण दिया गया (100% प्लेसमेंट की पेशकश की गई), एमएसएमई टूल रूम, सीटीटीसी कोलकाता में 75 ग्रामीण युवाओं को 100% प्लेसमेंट की पेशकश की गई, चिकित्सा उपकरण में 150 और फैशन डिजाइन में 60 (42 को प्लेसमेंट दिया गया)। बीसीसीएल ने धनबाद जिले के 79 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं और आईसीटी प्रयोगशालाएं स्थापित कीं (₹ 10.69 करोड़) और 5 स्कूलों में एसटीईएम शिक्षा का संचालन किया। कल्याणकारी प्रयासों में फीस प्रतिपूर्ति के लिए 66.98 लाख रुपए, 91 वार्डों के लिए 9.34 लाख रुपए की छात्रवृत्ति तथा महिलाओं के लिए उत्पीड़न मुक्त कार्यस्थल शामिल हैं। चिकित्सा उन्नयन में एक नया डीएनबी पाठ्यक्रम, आईसीयू विस्तार (8 से 16 बिस्तर) और एक मॉड्यूलर रसोईघर शामिल है। वर्ष के दौरान बीसीसीएल ने 77 जूनियर ओवरमैन की भर्ती की तथा 564 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार प्रदान किया।

भविष्य के लिए एक दृष्टि

वित्त वर्ष 2024-25 बीसीसीएल के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष होगा, जिसमें रिकॉर्ड उत्पादन, वित्तीय मजबूती और सतत नवाचार का सम्मिश्रण होगा। बीसीसीएल भारत की ऊर्जा मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करने तथा एक उज्जवल, हरित भविष्य का निर्माण करने में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपने लोदना क्षेत्र में दो भारी क्रशर (प्रत्येक 750 टीपीएच) की स्थापना के साथ, बीसीसीएल आधुनिक कोयला प्रसंस्करण को और मजबूत करता है, साथ ही बेहतर ग्राहक संतुष्टि और सेवाओं पर अपना जोर देता है।

बीसीसीएल के शानदार प्रदर्शन ने इसे कोयला क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया है, जो सतत विकास के साथ भारत की ऊर्जा और उद्योग की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

एमजी/केसी/जीके



(Release ID: 2117610) Visitor Counter : 282


Read this release in: English