इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस. कृष्णन ने नोएडा में चिप डिजाइन में एनआईईएलआईटी उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया
भारत की सेमीकंडक्टर के डिजाइन और विकास क्षमताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की मांग को पूरा करने के लिए अनुसंधान, नवाचार एवं प्रतिभा पूल के प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करके वीएलएसआई और चिप डिजाइन कौशल को बढ़ावा देगा
सीओई प्रोजेक्ट लैब चिप डिजाइन में नवाचार और सहयोग के लिए केंद्र के रूप में कार्य करेगा तथा स्मार्ट क्लासरूम उन्नत शिक्षण उपकरणों के साथ सेमीकंडक्टर एजुकेशन में परिवर्तन लाएगा
Posted On:
05 FEB 2025 1:54PM by PIB Delhi
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस. कृष्णन ने कल नोएडा परिसर में चिप डिजाइन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) के उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का उद्घाटन किया। डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप एसओसीटीमअप सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्थापित यह केंद्र भारत की सेमीकंडक्टर के डिजाइन और विकास क्षमताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
चिप डिजाइन में एनआईईएलआईटी उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ भारत सरकार की सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी क्षमताओं के दृष्टिकोण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी में वैश्विक अग्रणी के रूप में भारत के उद्भव के अनुरूप है।
नया उत्कृष्टता केंद्र, वीएलएसआई (बहुत बड़े पैमाने पर एकीकरण) और चिप डिजाइन में अनुसंधान, नवाचार एवं प्रशिक्षण के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करके सेमीकंडक्टर और चिप डिजाइन उद्योगों में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।
वीएलएसआई और चिप डिजाइन में अनुसंधान, नवाचार एवं प्रशिक्षण को बढ़ावा देना
सेमीकंडक्टर संबंधी नवाचार में वैश्विक अग्रणी बनने के दृष्टिकोण के साथ, इसका उद्देश्य अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी के केंद्र के रूप में भारत को सशक्त बनाते हुए वीएलएसआई और चिप डिजाइन को उन्नत बनाना है। विश्वस्तरीय शिक्षा, अनुसंधान और उद्योग से जुड़े सहयोग को बढ़ावा देकर, केंद्र वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की मांग को पूरा करने के लिए नवाचार को बढ़ावा देगा तथा अत्यधिक कुशल प्रतिभा पूल विकसित करेगा, जिससे वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी क्षेत्रों में भारत की स्थिति मजबूत होगी।
उद्घाटन के दौरान, श्री एस. कृष्णन ने प्रोजेक्ट लैब और स्मार्ट क्लासरूम सहित केंद्र की अत्याधुनिक सुविधाओं का दौरा किया। प्रोजेक्ट लैब छात्रों, पेशेवरों और शोधकर्ताओं के बीच अभिनव चिप डिजाइन परियोजनाओं पर सहयोग के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। इसी दौरान, उन्नत शिक्षण सहायक सामग्री से लैस स्मार्ट क्लासरूम छात्रों को बेहतर शिक्षण अनुभव प्रदान करेगा।
वीएलएसआई-आधारित बौद्धिक संपदा (आईपी) का एक विशेष प्रदर्शन भी किया गया, जो सेमीकंडक्टर क्षेत्र में बौद्धिक संपदा के डिजाइन और विकास को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इस प्रदर्शन ने वीएलएसआई में एक मजबूत ज्ञान आधार बनाने और उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिभा के एक पूल को विकसित करने में केंद्र की भूमिका पर प्रकाश डाला।
एनआईईएलआईटी के बारे में:
राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत एक स्वायत्त निकाय है। एनआईईएलआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी और संबंधित प्रौद्योगिकियों में शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करता है। एसओसीटीमअप सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्थापित चिप डिजाइन में उत्कृष्टता केंद्र, एनआईईएलआईटी की नवाचार एवं प्रौद्योगिकी संबंधी उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता की नवीनतम पहल है।
एसओसीटीमअप (SoCTeamup) सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के बारे में:
एसओसीटीमअप सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप है जो वीएलएसआई और एसओसी डिज़ाइन के क्षेत्र में प्रौद्योगिकी समाधानों में माहिर है। नवाचार और उत्कृष्टता पर ध्यान केंद्रित करते हुए, एसओसीटीमअप भारत में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(Release ID: 2100034)
Visitor Counter : 116