राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
azadi ka amrit mahotsav

एनएचआरसी ने केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में बसे आदिवासी लोगों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं का स्वत: संज्ञान लिया, जिसमें 2024 में ही लगभग 23 लोगों की मौत की सूचना है

रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2011-2022 के दौरान जिले के पेरिंगमला पंचायत में लगभग 138 घटनाएं घटीं

आयोग ने पाया कि ये घटनाएं केरल के विशेष क्षेत्र में अनुसूचित जनजातियों के जीवन के अधिकार और सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक अधिकारों से संबंधित एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करती हैं

केरल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तु त करने के लिए नोटिस जारी किया गया

रिपोर्ट में मामलों में दर्ज प्राथमिकी की स्थिति और मृतक के परिजनों को प्रदान किए गए मुआवजे (यदि कोई हो) को शामिल करने की उम्मीद है

Posted On: 26 DEC 2024 6:18PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि केरल के तिरुवनंतपुरम जिले के बाहरी इलाकों में बसे आदिवासी लोगों में आत्महत्या की घटनाओं में चिंताजनक वृद्धि हुई है और 2024 में ही लगभग 23 लोगों की मौत की सूचना है। रिपोर्ट के अनुसार 2011-2022 के दौरान जिले के पेरिंगमला पंचायत में लगभग 138 लोगों की मौत हुई। अब 2 साल की शांति के बाद जिले की आदिवासी बस्तियों में आत्महत्याओं का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।

आयोग ने पाया है कि मीडिया रिपोर्ट यदि सत्य है तो केरल के विशेष क्षेत्र में रहने वाले अनुसूचित जनजातियों के लोगों के जीवन के अधिकार और सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक अधिकारों से संबंधित एक गंभीर मुद्दे की ओर इशारा करती है। समाज के एक कमजोर वर्ग से संबंधित युवाओं द्वारा आत्महत्या वास्तव में मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित एक मुद्दा है जिस पर सरकारी एजेंसियों को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। राज्य अपने अधिकार क्षेत्र के तहत प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है।

इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए आयोग ने केरल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। व्यापक रिपोर्ट में इस मामले में दर्ज प्राथमिकी की स्थिति और अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी शामिल होने की उम्मीद है। आयोग यह भी जानना चाहेगा कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों को दिए गए मुआवजे की स्थिति क्या है। राज्य सरकार से यह भी अपेक्षित है कि वह ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोके और यह सुनिश्चित करें कि इस संदर्भ में उसने क्‍या-क्‍या कदम उठाए हैं। अधिकारियों से 2 सप्ताह के भीतर जवाब मिलने की उम्मीद है।

मीडिया में 25 दिसंबर, 2024 को आई रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या करने वालों में अधिकांश 20-30 आयु वर्ग के थे। मीडिया रिपोर्ट में ऐसी आत्महत्याओं के कई उदाहरण दिए गए हैं। कथित तौर पर उनके परिवारों और आदिवासी कार्यकर्ताओं के अनुसार, चरम सामाजिक परिदृश्यों के कारण अत्यधिक तनाव, समुदाय के बाहर विवाह और रिश्तों के कारण दबाव और उत्पीड़न, साथ ही शराब और सेक्स रैकेट का बढ़ता चलन इन आत्महत्याओं का कारण बनता है।

***

एमजी/केसी/पीसी/केके



(Release ID: 2088205) Visitor Counter : 138


Read this release in: English , Urdu