पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: मानसून की भविष्यवाणी की सटीकता

Posted On: 28 NOV 2024 6:10PM by PIB Delhi

पिछले पांच वर्षों के दौरान 2020 से 2024 तक अखिल भारतीय दक्षिण-पश्चिम मानसून पूर्वानुमान (जून-सितंबर) के लिए पूर्वानुमान 80% सटीक रहा है। विवरण अनुलग्नक-1 में दिया गया है।

मंत्रालय ने विभिन्न समय-सीमाओं में मानसून की वर्षा के लिए अत्याधुनिक गतिशील पूर्वानुमान प्रणाली विकसित करने के लिए राष्ट्रीय मानसून मिशन (एनएमएम) शुरू किया है। इसने भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून वर्षा (आईएसएमआर) के मौसम (जून-सितंबर) और विस्तारित-अवधि पूर्वानुमान पर ध्यान केंद्रित किया है जिसमें सक्रिय/विराम अवधियों का चित्रण, उचित कौशल के साथ उच्च-रिज़ॉल्यूशन महासागर-वायुमंडल युग्मित गतिशील मॉडल का उपयोग, साथ ही साथ लघु-अवधि पूर्वानुमान शामिल हैं। एनएमएम के माध्यम से, लघु-अवधि से मध्यम-अवधि, विस्तारित-अवधि और मौसम के पूर्वानुमानों के लिए दो अत्याधुनिक गतिशील पूर्वानुमान प्रणालियों को शुरू किया गया।

आईएमडी ने सांख्यिकीय पूर्वानुमान प्रणाली और नव विकसित मल्टी-मॉडल एनसेंबल (एमएमई) आधारित पूर्वानुमान प्रणाली के आधार पर देश भर में दक्षिण-पश्चिम मानसून वर्षा के लिए मासिक और मौसमी परिचालन पूर्वानुमान जारी करने के लिए एक नई रणनीति अपनाई है। एमएमई का दृष्टिकोण आईएमडी के मानसून मिशन जलवायु पूर्वानुमान प्रणाली (एमएमसीएफएस) मॉडल सहित विभिन्न वैश्विक जलवायु पूर्वानुमान और अनुसंधान केंद्रों से युग्मित वैश्विक जलवायु मॉडल (सीजीसीएम) का उपयोग करता है। आईएमडी पूरे वर्ष वर्षा और तापमान (ठंड और गर्मी की लहरों सहित) के लिए मासिक और मौसमी पूर्वानुमान जारी करता है।

आईएमडी विभिन्न मंत्रालयों जैसे केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी), राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, कृषि मंत्रालय (एमओए), राज्य सरकारों आदि के साथ मिलकर काम करता है, ताकि मौसम और जलवायु जानकारी के साथ-साथ विभिन्न पूर्वानुमान और चेतावनियाँ जारी की जा सकें।

अनुलग्नक 1

2020 से 2024 तक अखिल भारतीय ग्रीष्मकालीन मानसून वर्षा के लिए आईएमडी का पूर्वानुमान:

 

वर्ष

अखिल भारतीय मानसून वर्षा

वास्तविक

पूर्वानुमान

टिप्पणी

2020

111

102

पूर्वानुमानित त्रुटि सीमा से बाहर

2021

100

101

शुद्ध

2022

106

103

शुद्ध

2023

95

96

शुद्ध

2024

108

106

शुद्ध

***मॉडल त्रुटि ± एल.पी.ए. का 5%

कोर मानसून जोन (सीएमजेड) पर मानसून वर्षा का पूर्वानुमान

वर्ष

सीएमजेड मानसून वर्षा

वास्तविक

पूर्वानुमान

टिप्पणी

2020

 

पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया

 

2021

107

सामान्य से अधिक (एलपीए का >106%)

शुद्ध

2022

121

सामान्य से  अधिक (एलपीए का >106%)

शुद्ध

2023

101

सामान्य (एलपीए का 94-106%)

शुद्ध

2024

122

सामान्य से अधिक (एलपीए का >106%)

शुद्ध

***मॉडल त्रुटि ±LPA का 6%

केरल (एमओके) में मानसून के आगमन की भविष्यवाणी

वर्ष

वास्तविक प्रारंभ तिथि

पूर्वानुमानित प्रारंभ तिथि

टिप्पणी

2020

01-जून

05-जून

शुद्ध

2021

03-जून

31 मई

शुद्ध

2022

29 मई

27 मई

शुद्ध

2023

08-जून

04-जून

शुद्ध

2024

30 मई

31 मई

शुद्ध

***मॉडल त्रुटि ±4 दिन

यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस
 



(Release ID: 2078689) Visitor Counter : 30


Read this release in: English