इस्पात मंत्रालय
इस्पात सचिव ने 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) 2024 में इस्पात मंडप का उद्घाटन किया
Posted On:
14 NOV 2024 6:46PM by PIB Delhi
श्री संदीप पौंड़रिक, आईएएस, सचिव, इस्पात मंत्रालय ने आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में हॉल नंबर 04 (भूतल) में 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ( आईआईटीएफ) 2024 में इस्पात मंडप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इस्पात मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन के दौरान इस्पात सचिव ने भारत के आर्थिक विकास में इस्पात उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और इस क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने भारत में इस्पात की बढ़ती मांग पर प्रकाश डाला और इसे विकास का प्रतीक बताया।
हॉल नंबर 4 और 5 में स्थित स्टील पैवेलियन में इस्पात उद्योग की मजबूती और नवाचार को प्रदर्शित किया गया, जिसमें भारतीय इस्पात कंपनियों, इस्पात मंत्रालय के सीपीएसई और निजी क्षेत्र के एकीकृत इस्पात उत्पादकों का प्रतिनिधित्व उनके सीएमडी/सीईओ द्वारा किया गया।
इस्पात सचिव ने तकनीकी प्रगति के महत्व और कार्बन उत्सर्जन कम करने के प्रयासों के प्रति उद्योग की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को अपने उत्पादन प्रक्रियाओं के नमूने/मॉडल तैयार करने की सलाह दी, ताकि उद्योग की नवाचार और योगदान को प्रदर्शित किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने कंपनियों और मंत्रालय के अधिकारियों को सलाह दी कि वे आईआईटीएफ जैसे व्यापार मेलों के माध्यम से घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक अवसरों का लाभ उठाएं।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख हितधारकों, उद्योग के नेताओं और सरकारी अधिकारियों को एक साथ लाया गया, जो भारत सरकार द्वारा इस्पात उद्योग में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सार्थक संवाद और साझेदारियों के माध्यम से विकसित किए गए सहयोगात्मक माहौल को प्रदर्शित करता है।
****
एमजी//केसी/जीके
(Release ID: 2073459)
Visitor Counter : 185