रक्षा मंत्रालय
25टी बोलार्ड पुल टग, अश्व (यार्ड 337) लॉन्च
तीसरा 25टी बोलार्ड पुल टग, 03 अक्टूबर 24 को मेसर्स टीआरएसएल कोलकाता में लॉन्च
Posted On:
03 OCT 2024 6:28PM by PIB Delhi
कमोडोर अजय यादव, एनओआईसी (डब्ल्यूबी) ने तीसरे 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग (खींचने वाली नौका) अश्व (यार्ड 337) को आज (03 अक्टूबर 2024) मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड कोलकाता में लॉन्च किया। यह टग भारत सरकार की "मेक इन इंडिया" पहल का एक गौरवशाली ध्वजवाहक है।
इसके साथ भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) के साथ छह 25टी बीपी टग के निर्माण और डिलीवरी के लिए अनुबंध संपन्न हुआ। इन टगों का निर्माण भारतीय नौवहन रजिस्टर (आईआरएस) के वर्गीकरण के नियमों के अंतर्गत किया गया है। टगों की उपलब्धता भारतीय नौसेना के पोतों और पनडुब्बियों को बर्थिंग व अन-बर्थिंग, टर्निंग और मैन्युवरिंग (युद्धाभ्यास) के लिए सीमित जल में सहायता प्रदान करके भारतीय नौसेना (आईएन) की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी। इसके अलावा ये टग पोतों और लंगर में अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेगी और सीमित खोज व बचाव कार्यों के लिए सक्षम होगी।
****
एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी
(Release ID: 2061684)
Visitor Counter : 204