संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संग्रहालय के 69 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ‘वसंत पर्व’ 2023 आयोजित करेगा

Posted On: 28 MAR 2023 7:06PM by PIB Delhi

संग्रहालय के 69 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट, नई दिल्ली पहली बार "स्प्रिंग फ़ेस्टा" 2023 का आयोजन करेगी, जिसका आधिकारिक उद्घाटन 29 मार्च, 1954 को उपराष्ट्रपति डॉ. एस राधाकृष्णन द्वारा किया गया था।

विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों द्वारा संग्रहालय के लॉन में प्रदर्शन और बिक्री के लिए 50 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जो हस्तशिल्प, चीनी मिट्टी की चीज़ें, स्वदेशी कला, फैशन आदि जैसी वस्तुओं के विशेषज्ञ हैं।

यह उत्सव अपनी तरह का पहला कार्यक्रम होगा जहां दर्शकों को विभिन्न प्रकार के रचनात्मक उत्पाद आकर्षित करेंगे, जो मामूली कीमतों पर खरीद के लिए उपलब्ध हैं। लोगों के लिए फूड स्टॉल भी लगेंगे। आगंतुकों को शामिल करने और उन्हें कैनवास पर अपनी कलात्मक क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए एक स्केचिंग और पेंटिंग सत्र की भी योजना बनाई गई है। चीजों को मिलाने के लिए, कला खजाने पर 3-डी मैपिंग प्रोजेक्शन को घटना के समापन से पहले पेश किया जाएगा। पारंपरिक और समकालीन कलाकारों द्वारा संगीत और प्रदर्शन भी इस आयोजन के मुख्य आकर्षण में से एक है। कला के खजाने को प्रदर्शित करने वाले 3डी प्रोजेक्शन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

यह कार्यक्रम लोगों को अपनी कला को प्रदर्शित करने के एक मंच के रूप में काम करेगा साथ ही स्थानीय रूप से निर्मित, दस्तकारी और क्यूरेटेड उत्पादों में रुचि पैदा करेगा। एनजीएमए का शिक्षा और अनुसंधान विभाग आगंतुकों के लिए एक इंटरैक्टिव अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार आइडिया और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है ताकि वे संग्रहालय से और अधिक जुड़ सकें। एनजीएमए अपने आकर्षक और समावेशी कार्यक्रमों के माध्यम से संग्रहालय के साथ लोगों की और यादों को जोड़ना चाहते हैं।

****

एमजी/एमएस/एआर/वीएस



(Release ID: 1911678) Visitor Counter : 268


Read this release in: English , Urdu