भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार का कार्यालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार कार्यालय द्वारा स्वच्छता सारथी फैलोशिप 2022 की घोषणा की गई

Posted On: 04 FEB 2022 5:45PM by PIB Delhi

भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने अपने "वेस्ट टू वेल्थ" मिशन के तहत "स्वच्छता सारथी फैलोशिप 2022" की घोषणा की, जो स्वच्छता सारथी के रूप में अपशिष्ट प्रबंधन, अपशिष्ट जागरूकता अभियान, अपशिष्ट सर्वेक्षण आदि जैसे सामुदायिक कार्यों और हरित धरती के लिए कचरे को कम करने के लिए कार्यों को पूरा करने में लगे युवा नवोन्मेषकों को सशक्त बनाने के लिए है। वेस्ट टू वेल्थ मिशन प्रधानमंत्री की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (पीएम-एसटीआईएसी) के नौ राष्ट्रीय मिशनों में से एक है।

वैज्ञानिक और स्थायी रूप से अपशिष्ट प्रबंधन की विशाल चुनौती से निपटने में लगे छात्रों, सामुदायिक कार्यकर्ताओं / स्वयं सहायता समूहों, और नगरपालिका / स्वच्छता कार्यकर्ताओं को मान्यता प्रदान करने के उद्देश्य से 2021 में फेलोशिप की शुरुआत की गई थी। फेलोशिप का उद्देश्य स्कूलों और कॉलेजों के युवा छात्रों और स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के माध्यम से समुदाय में काम करने वाले नागरिकों की भूमिका को बढ़ावा देना अथवा स्वतंत्र रूप से अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति समाज को संवेदनशील बनाना और कचरे को मूल्यवान संसाधन के रूप में रूपांतरित करने के लिए अभिनव समाधान प्रदान करना है। 2021 के समूह में 344 स्वच्छता सारथी थे, जिनमें 27 राज्यों और 6 केंद्रशासित प्रदेशों के हाई स्कूल के छात्र, कॉलेज के छात्र और सामुदायिक कार्यकर्ता शामिल थे, जो वर्तमान में एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में अपशिष्ट प्रबंधन में अपने प्रयासों के माध्यम से प्रभाव डाल रहे हैं।

अब 2022 के फैलोशिप के लिए आवेदन दाखिल होना शुरू हो गया है। फेलोशिप के तहत अधिकतम 500 फेलो को मान्यता दी जाएगी। 2022 के फेलोशिप के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन के सामुदायिक कार्य में लगे युवा नवप्रवर्तकों के प्रयासों को और सशक्त बनाना और पहचान दिलाना है और स्वच्छता सारथी के रूप में जमीन पर अपशिष्ट योद्धाओं का एक विस्तृत नेटवर्क बनाना है। यह फेलोशिप इच्छुक छात्रों और नागरिकों को शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कचरे को कम करने के अपने प्रयासों में लगातार जुड़े रहने के लिए सशक्त बनाएगी।

फेलोशिप की घोषणा करते हुए, भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. के. विजय राघवन ने कहा, कई लोग पूछते हैं कि जमीनी स्तर पर काम करने वाले 100, 200, और 300 लोगों के होने का क्या मतलब है, लेकिन यह तीन कारणों से महत्वपूर्ण है। सबसे पहले, आपका उत्साह आपके पड़ोस को प्रभावित कर सकता है। दूसरा, पहले के समय में बुजुर्ग युवा पीढ़ी को कचरा प्रबंधन के बारे में पढ़ाते थे लेकिन अब यह युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह बड़ों को पढ़ाएं। अंत में, आप सभी देश भर के संस्थानों में जाते हैं, आप में से प्रत्येक 3 अन्य लोगों को प्रभावित कर सकता है और इससे कचरा प्रबंधन पर जागरूकता बढ़ेगी। यह कुछ ऐसा है जो प्रभाव पैदा करने के लिए अब आपके हाथ में है। हमें अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ करना होगा, हमें जिम्मेदारी से और स्थायी रूप से जीना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियां भी स्थायी रूप से विकसित हो सकें।"

सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए लक्षित, स्वच्छता सारथी फैलोशिप उन छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं और सामुदायिक कार्यकर्ताओं से आवेदन आमंत्रित करता है, जिन्होंने पहले काम किया है या वर्तमान में जागरूकता अभियान, सर्वेक्षण और अध्ययन सहित अपशिष्ट प्रबंधन गतिविधियों में लगे हुए हैं। फेलोशिप के तहत पुरस्कारों की तीन श्रेणियां नीचे दी गई हैं:

1. श्रेणी- - अपशिष्ट प्रबंधन सामुदायिक कार्य में लगे 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों के लिए खुला है। फेलोशिप के रूप में 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिमाह 500/-रुपये की राशि दी जाएगी।

2. श्रेणी-बी - अपशिष्ट प्रबंधन सामुदायिक कार्य में लगे कॉलेज के छात्रों (स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध छात्रों) के लिए खुला है। फेलोशिप के रूप में 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिमाह 1,000/- रुपये की राशि दी जाएगी।

3. श्रेणी-सी - स्वयं सहायता समूह अथवा या स्वच्छता कार्यकर्ता। एक स्वयं सहायता समूह से अधिकतम 2 नागरिक आवेदन कर सकते हैं। फेलोशिप के रूप में 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रतिमाह 2,000/- रुपए की राशि दी जाएगी।

फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल, 2022 है।

विवरण और आवेदन लिंक यहां उपलब्ध है: https://www.wastetowealth.gov.in/fellowship-home

फेलोशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए malyaj.varmani@investindia.org.in और malvika.jain@investindia.org.in पर संपर्क करें।

वेस्ट टू वेल्थ के बारे में

वेस्ट टू वेल्थ मिशन, प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद (पीएमएसटीआईएसी) के नौ वैज्ञानिक मिशनों में से एक है। भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय के नेतृत्व में मिशन का उद्देश्य उन प्रौद्योगिकियों की पहचान, परीक्षण और सत्यापन करना है जो कचरे मूल्य वर्धित संसाधन के रूप में रूपांतरित करती हैं और व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य हैं। इन प्रौद्योगिकियों को मिशन प्रहरी में संचालित किया जाएगा, जो महत्वपूर्ण अपशिष्ट चुनौतियों का समाधान प्रदर्शित करेगा और भारत की भूमि, वायु और जल संसाधनों के संरक्षण, पुनर्स्थापना और विस्तार में योगदान देगा।

www.wastetowealth.gov.in

 

इन्वेस्ट इंडिया के बारे में

2009 में स्थापित इन्वेस्ट इंडिया, भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत एक गैर-लाभकारी उद्यम है।

राष्ट्रीय निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में, इन्वेस्ट इंडिया भारत में स्थायी निवेश को सक्षम बनाने और नई साझेदारी विकसित करने को लेकर क्षेत्र-विशिष्ट के निवेशक पर केंद्रित है। स्थायी निवेश पर केंद्रित एक कोर टीम के अलावा, इन्वेस्ट इंडिया पर्याप्त निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों और बहुपक्षीय संगठनों के साथ भी भागीदारी करता है। इन्वेस्ट इंडिया कई भारतीय राज्यों के साथ क्षमता निर्माण के साथ-साथ निवेश लक्ष्य बनाने, प्रोत्साहित करने और सुविधा से जुड़े क्षेत्रों में विश्व भर के सर्वश्रेष्ठ तौर-तरीकों को अपनाने के लिए भी सक्रिय रूप से काम करता है।

https://www.investindia.gov.in/

****

एमजी/एएम/एसकेएस



(Release ID: 1795675) Visitor Counter : 678


Read this release in: English , Urdu , Marathi