सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

'मैगोडो' फिल्म एक ऐसे शख्स का इमोशनल ड्रामा है, जो पिता की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है: इफ्फी के 52वें संस्करण में संगीतकार अल्वारो टुर्रिऑन

Posted On: 26 NOV 2021 10:04PM by PIB Delhi

 

माता-पिता होने के बारे में अनजान है और उसे एक होने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पेइयो छुप-छुप कर बिताए हुए अपने गुप्त जीवन के बारे में सोचकर उस समय विचलित हो जाता है, जब उसका किशोर पुत्र उसके जीवन में अचानक और अप्रत्याशित रूप से प्रकट होता है। पितृत्व की चुनौती जबरन उस पर थोपी जाती है, तो उसके पास अपने जीवन पर पुनर्विचार करने से कम कोई और विकल्प नहीं होता है। इफ्फी के 52वें संस्करण में प्रतिनिधियों ने पहली बार निर्देशक रूबेन सैन्ज द्वारा बनाई गई स्पेनिश फिल्म मैगोडो की बदौलत पेइयो द्वारा अनुभव किये गए भावनात्मक मेलोड्रामा की ज्वार की अशांत लहरों को अनुभव किया, जिसे संजीदगी से परदे पर उतारा गया था। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 52वें संस्करण में मैगोडो सर्वश्रेष्ठ पहली फीचर फिल्म के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/11-122DW.jpg

फिल्म महोत्सव समारोह से इतर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए फिल्म के संगीतकार अल्वारो टुर्रिऑन ने सिने प्रेमियों से कहा कि यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो पिता की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है और वह इस दुविधा में है कि अपने बेटे को स्वीकार करे या अस्वीकार करे।

टुर्रिऑन ने एकांत जीवन शैली और मुख्य चरित्र के सरल स्वभाव को प्रामाणिक रूप से पकड़ने के लिए उपयोग की जाने वाली ध्वनिक तकनीकों की व्याख्या की। इस कहानी का मुख्य पात्र एक बहुत ही साधारण व्यक्ति है, जो एकाकी जीवन जी रहा है। इसलिए उसकी भावनाओं को कहानी के साथ बांधने के लिए बहुत ही साधारण वाद्य यंत्रों का इस्तेमाल किया गया है। मैंने सामंजस्य बनाकर धुनें सजाने से परहेज किया है। मैंने उनके जज़्बातों को संगीत में उकेरने के लिए बांसुरी और उनके बेटे द्वारा प्रदर्शित गर्मजोशी की भावनाओं को चित्रित करने के लिए स्पेनिश गिटार का इस्तेमाल किया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/11-2GSKO.jpg

टुर्रिऑन ने कहा कि ध्वनियों का चुनाव फिल्म की कथा शैली से प्रेरित था, जिसका झुकाव कहानी की बजाय  डॉक्यूमेंट्री की ओर अधिक है। निर्देशक सैन्ज ने मुझे प्राकृतिक ध्वनियों और बहुत कम उपकरणों का इस्तेमाल करने के लिए कहा था, क्योंकि फिल्म को एक वृत्तचित्र शैली में शूट किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/11-3E3ZU.jpg

उनकी कार्यशैली के बारे में पूछे जाने पर संगीतकार ने कहा: शूटिंग के दौरान बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस बैकग्राउंड म्यूजिक का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि मेरे मामले में यह है कि जब मैंने संगीत तैयार करना शुरू किया तो मेरे पास रील कट्स थे।

रूबेन सैन्ज ने कई लघु फिल्मों का निर्देशन, लेखन और निर्माण किया है। उनकी लघु फिल्म पैन-डेमिया ने हेंडिया फिल्म फेस्टिवल 2014 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और ऑडियंस अवार्ड आई फेस्टिवल डे कर्ट्स मेल डेल कैप डी आइविसा 2014 (इबीसा) स्पेन सहित कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं।

*****

एमजी/एएम/एनके

 



(Release ID: 1775553) Visitor Counter : 234


Read this release in: Urdu , English