HtmlSanitizer+SanitizeResult
राष्ट्रपति सचिवालय

प्रेस विज्ञप्ति

Posted On: 28 JUN 2020 10:35PM by PIB Delhi

 राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लाल जी टंडन के अवकाश पर रहने के दौरान, अपने कर्तव्यों के अलावा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा हैं।

 

*****

 

एजी/एएम/केजे



(Release ID: 1635078)