Print
XClose
Press Information Bureau
Government of India
स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय
04 FEB 2022 8:14PM by PIB Delhi
कोविड-19 टीकाकरण अपडेट- 385वां दिन

भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 169 करोड़ (1,68,92,38,289) के निकट पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक 42 लाख (42,95,142) से ज्यादा टीके की खुराक दी गई। कोविड टीकाकरण के तहत चिन्हित श्रेणियों के लाभार्थियों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' लगाने के अभियान के तहत अब तक पात्र आयु समूह को 1.43 करोड़(1,43,64,484) से अधिक खुराक दी गई हैं। देर रात में दिनभर की अंतिम रिपोर्ट आने पर दैनिक टीकाकरण संख्या में वृद्धि होने की संभावना है।

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार पर टीके की खुराक का समग्र कवरेज इस प्रकार है:

टीके की खुराक का समग्र कवरेज

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

10397256

दूसरी खुराक

9895025

प्रीकॉशन डोज

3603939

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

18400467

दूसरी खुराक

17302261

प्रीकॉशन डोज

4576725

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

48766821

 

दूसरी खुराक

4502331

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

543976172

दूसरी खुराक

413897292

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

200832252

दूसरी खुराक

173528926

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

125265634

दूसरी खुराक

108109368

प्रीकॉशन डोज

6183820

कुल दी गई पहली खुराक

947638602

कुल दी गई दूसरी खुराक

727235203

प्रीकॉशन डोज

14364484

कुल

1689238289

 

जनसंख्या प्राथमिकता समूहों के आधार टीकाकरण अभियान में आज की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है:

 

दिनांक: 4 फरवरी, 2022 (385वां दिन)

एचसीडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

261

दूसरी खुराक

3557

प्रीकॉशन डोज

40599

एफएलडब्‍ल्‍यू

पहली खुराक

943

दूसरी खुराक

9136

प्रीकॉशन डोज

174574

आयु वर्ग 15-18 वर्ष

पहली खुराक

393168

 

दूसरी खुराक

972762

आयु वर्ग 18-44 वर्ष

पहली खुराक

470007

दूसरी खुराक

1350088

आयु वर्ग 45-59 वर्ष

पहली खुराक

85917

दूसरी खुराक

313381

60 वर्ष  से अधिक

पहली खुराक

59985

दूसरी खुराक

186328

प्रीकॉशन डोज

234436

कुल दी गई पहली खुराक

1010281

कुल दी गई दूसरी खुराक

2835252

प्रीकॉशन डोज

449609

कुल

4295152

 

देश के सबसे जोखिम वाले जनसंख्या समूहों को कोविड-19 से बचाने के एक उपाय के रूप में चल रहे टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उच्चतम स्तर पर निगरानी की जाती है।

****

एमजी/एएम/एजे