Print
XClose
Press Information Bureau
Government of India
रक्षा मंत्रालय
12 MAR 2021 7:00PM by PIB Delhi
एनसीसी ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से पदयात्रा’ (फ़्रीडम मार्च) को झंडी दिखाकर रवाना किए जाने के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ, जिसके तहत भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार कार्यक्रमों की एक शृंखला आयोजित करेगी। 75वीं वर्षगांठ (15 अगस्त, 2022) से 75 हफ्ते पहले शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय कैडेट कोर मार्च 2021 से राष्ट्रव्यापी कार्ययोजना के अंतर्गत प्रति माह एक विशेष सामाजिक गतिविधि को प्रोत्साहित करेगी।

स्वाधीनता संग्राम के पांच स्तंभों 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां,75 पर कार्यकलाप,और 75 पर संकल्प को मार्गदर्शक शक्ति के रूप में इस्तेमाल करते हुए युवाओं से आग्रह किया जाएगा कि वे हमारे राष्ट्रीय नायकों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के राष्ट्र के प्रयासों को पूरा करने का उत्तरदायित्व संभालें। राष्ट्रीय कैडेट कोर ने आज मार्च 2021 के लिए देश भर के 75 प्रमुख शहरों में 75 प्रमुख राष्ट्रीय महापुरुषों को सम्मानित करने का दायित्व संभाला। एनसीसी ने इन महान लोगों के योगदान के बारे में जागरूकता फैलाने हेतु व्याख्यान, नुक्कड़ नाटक, काव्य पाठ आदि का आयोजन किया और अलग-अलग जगहों पर पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित किए गए।

भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त, 2022 को मनाई जाएगी। इससे पहले राष्ट्रीय कैडेट कोर आने वाले महीनों में विभिन्न अभिनव तरीकों से सामाजिक सेवाओं और सामुदायिक विकास से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा।

राष्ट्रीय कैडेट कोर देश के युवाओं का एक प्रमुख एकीकृत संगठन है जिसने अपनी स्थापना के बाद से राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संगठन ने युवाओं के चरित्र को एक स्वरूप देकर और एनसीसी के प्रतिज्ञा वाक्य एकता और अनुशासन का प्रदर्शन कर लाखों युवाओं का जीवन परिवर्तित किया है। एनसीसी ने जल संरक्षण से लेकर पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल जागरूकता और स्वच्छता अभियान समेत विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जनता के बीच जागरूकता फैलाने में प्रशंसनीय और उल्लेखनीय योगदान दिए हैं।

एमजी /एएम/ डीटी