Print
XClose
Press Information Bureau
Government of India
सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
24 SEP 2020 6:59PM by PIB Delhi
ग्लालियर में 26 सितंबर 2020 को ‘सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स’ का शिलान्यास किया जाएगा

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्पोर्ट्स का 26 सितंबर 2020 को शिलान्यास किया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन करेगा।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जबकि केंद्रीय कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर विशिष्ट अथिति होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को इस लिंक पर http://webcast.gov.in/msje लाइव देखा जा सकेगा।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिव्यांग खेल के लिए एक केंद्र की स्थापना को केंद्रीय कैबिनेट ने 28 फरवरी, 2019 को अनुमोदित किया था। केंद्र की स्थापना की कुल अनुमानित लागत 170.99 करोड़ रुपये है। केंद्र को सोसाइटिज रिजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत पंजीकृत किया जाएगा। केंद्र की समग्र देखरेख और पर्यवेक्षण के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में शासी निकाय का गठन किया गया है। परियोजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सचिव  की अध्यक्षता में एक परियोजना निगरानी समिति बनाई गई है।

फिलहाल देश में विकलांग खिलाड़ियों के लिए कोई प्रशिक्षण केंद्र उपलब्ध नहीं है। प्रस्तावित केंद्र विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस केंद्र की स्थापना से समाज में उनके एकीकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए दिव्यांगजनों में एक भावना का विकास होगा।

केंद्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने और देश के लिए विकलांगों को अंतरराष्ट्रीय मानकों की सुविधाएं मुहैया कराएगा। इसमें एक आउटडोर एथलेटिक स्टेडियम, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बेसमेंट पार्किंग सुविधा; जलीय केंद्र में 2 स्विमिंग पूल, एक कवर पूल और एक आउटडोर पूल; कक्षाओं के साथ हाई परफॉरमेंस सेंटर; चिकित्सा सुविधाएं; खेल विज्ञान केंद्र; खिलाड़ियों के लिए छात्रावास की सुविधा, सुलभ लॉकर्स, भोजन, मनोरंजक सुविधाएं और प्रशासनिक ब्लॉक सहित कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

केंद्र में प्रशिक्षण, चयन, खेल शिक्षाविदों और अनुसंधान, चिकित्सा सहायता, दर्शक दीर्घाओं और राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उपयुक्त प्रावधान होंगे। इस केंद्र में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, जूडो, ताइक्वांडो, तलवारबाजी और रग्बी बोस्किया, गोलबॉल, फुटबॉल 5 एक तरफ, पैरा डांस स्पोर्ट और पैरा पावर लिफ्टिंग, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, फुटबॉल 7 एक पक्ष और टेनिस और तैराकी जैसे खेलों के लिए ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएंगी।

****

एमजी/एएम/वीएस/एसएस