गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने विभिन्न राज्यों से पद्म पुरस्कार के लिए चयनित लोगों को बधाई दी


केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कहा - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समाज के बीच रहकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों को गति देने वाले निष्काम कर्मयोगियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने की नई परंपरा विकसित हुई है

गृह मंत्री ने गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और असम से पद्म सम्मान के लिए नामित लोगों के योगदान को सराहा

समाजसेवा, शिक्षा, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित महानुभावों ने अनवरत योगदान देकर अनेक लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है

पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोगों के योगदान भारतीयों की आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे

पद्म सम्मान के लिए नामित लोगों के कार्य सिद्ध करते हैं कि सामाजिक दायित्वों का सजगता से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में प्रभावी सहयोग दिया जा सकता है

प्रविष्टि तिथि: 26 JAN 2026 10:29PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज विभिन्न राज्यों से पद्म पुरस्कार के लिए चयनित लोगों को बधाइयाँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समाज के बीच रहकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों को गति देने वाले निष्काम कर्मयोगियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने की नई परंपरा विकसित हुई है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित महानुभावों ने अनवरत योगदान देकर अनेक लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है।

अलग-अलग राज्यों पर केन्द्रित सिलसिलेवार X पोस्ट में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “यह गुजरात के लिए बहुत ही गौरव का विषय है कि अरविंद वैद्य जी, धर्मिकलाल चुन्नीलाल पांड्या जी, मीर हाजीभाई कासमभाई जी, नीलेश विनोदचंद्र मंडलेवाला जी और रतिलाल बोरीसागर जी का पद्म श्रीसम्मान के लिए चयन किया गया है। मोदी जी के नेतृत्व में समाज के बीच रहकर राष्ट्र निर्माण के कार्यों को गति देने वाले निष्काम कर्मयोगियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित करने की नई परंपरा विकसित हुई है। समाजसेवा, शिक्षा, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में इन महानुभावों ने अनवरत योगदान देकर अनेक लोगों के जीवन में परिवर्तन लाया है। आप सभी और भी अधिक ऊर्जा से देश निर्माण के कार्यों को गति देंगे, यह कामना करता हूँ।”

श्री अमित शाह ने कहा, “कला के क्षेत्र में श्री प्रसेनजीत चटर्जी, श्री कुमार बोस, श्री तरुण भट्टाचार्य, सुश्री त्रिप्ति मुखर्जी, श्री ज्योतिष देबनाथ, तथा श्री हरि माधब मुखोपाध्याय (मरणोपरांत) को पद्मश्री सम्मान प्रदान किए गए हैं, जबकि साहित्य एवं शिक्षा तथा चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए श्री अशोक कुमार हलदार, श्री गंभीर सिंह योंजोन, श्री महेंद्र नाथ रॉय, श्री रबीलाल टुडू, और श्री सरोज मंडल को सम्मानित किया गया है। ये सम्मान भारत की सांस्कृतिक और बौद्धिक परिदृश्य को आकार देने में बंगाल की निरंतर भूमिका को दर्शाते हैं, जो पीपुल्स पद्म की वास्तविक भावना के अनुरूप हैं।”

गृह मंत्री ने कहा, “अपने कार्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने वाली उत्तर प्रदेश की विभूतियों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। चिकित्सा के क्षेत्र में राजेंद्र प्रसाद जी, श्याम सुंदर जी एवं केवल कृष्ण ठकराल जी, कला के क्षेत्र में अनिल कुमार रस्तोगी जी, चिरंजीलाल यादव जी तथा एन. राजम जी, इंजीनियरिंग एवं पुरातत्व (आर्कियोलॉजी) के क्षेत्र में अशोक कुमार सिंह जी एवं बुद्ध रश्मि मणि जी, शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में मंगला कपूर जी, खेल के क्षेत्र में प्रवीण कुमार जी तथा कृषि के क्षेत्र में रघुपत सिंह जी ने यह सिद्ध किया है कि सामाजिक दायित्वों का सजगता से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में प्रभावी सहयोग दिया जा सकता है।”

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “उत्कृष्ट व्यक्तित्वों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित कर पद्म पुरस्कार केरल के गौरव का जश्न मनाते हैं। जानीमानी हस्तियों, जैसे जस्टिस के. टी. थॉमस, श्री पी. नारायण, और श्री वी. एस. अच्युतानंदन (मरणोपरांत) को लोक कार्य, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है; श्री मम्मूटी और श्री वेल्लापल्ली नटेशन को कला और लोक कार्य के क्षेत्र में पद्म भूषण से नवाजा गया है; तथा श्री ए. ई. मुथुनायगम, सुश्री कलामंडलम विमला मेनन, और सुश्री कोल्लकल देवकी अम्मा जी. को विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, कला और सामाजिक कार्य के क्षेत्र में पद्मश्री प्रदान किया गया है। इनके उत्कृष्ट योगदानप्रेरणा पथ पर दूसरों के मार्ग प्रशस्त करेंगे।”

गृह मंत्री ने कहा, “कर्नाटक के आठ प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किए जाने से सांस्कृतिक, बौद्धिक और सामाजिक उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में कर्नाटक का वैभव पूर्ण गौरव के साथ उभरकर सामने आया है। श्री शतावधानि आर. गणेश को कला के क्षेत्र में उनके असीम योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है, जबकि श्री अंके गौड़ा एम., डॉ. प्रभाकर बसवप्रभु कोरे, सुश्री एस. जी. सुशीलम्मा, श्री शशि शेखर वेम्पति, सुश्री शुभा वेंकटेश अयंगर, डॉ. सुरेश हनगवाड़ी और श्री टी. टी. जगन्नाथन को सामाजिक कार्य, साहित्य एवं शिक्षा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, चिकित्सा तथा व्यापार एवं उद्योग के क्षेत्रों में पद्मश्री प्रदान किया गया है। इनके समर्पण और देशभक्ति नए परिवर्तन लाने वालों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।”

श्री अमित शाह ने कहा, “यह तमिलनाडु के लिए बहुत खुशी का अवसर है कि श्री कल्लिपट्टी रामासामी पलानिस्वामी और श्री एस. के. एम. मेइलानंदन को स्वास्थ्य और सामाजिक कार्य क्षेत्रों में अपनी सेवाओं के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। वहीं, श्री एच. वी. हंडे, श्री के. रामासामी, डॉ. पुन्नियामूर्ति नटेसन और श्री वीझिनाथन कामकोटी को चिकित्सा, विज्ञान और इंजीनियरिंग क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया है। ये सभी पीपुल्स पद्म, जिसे मोदी जी ने समाज के आदर्श व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए एक मंच में बदल दिया है, के योग्य प्राप्तकर्ता हैं। उनके उदाहरण निश्चित रूप से अधिक लोगों को निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करेंगे।”

गृह मंत्री ने कहा, “तमिलनाडु के उन महान व्यक्तित्वों को हम गर्व के साथ हार्दिक बधाई देते हैं, जिन्हें कला, सिविल सेवा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। श्रीमती गायत्री बालासुब्रमण्यम और श्रीमती रंजनी बालासुब्रमण्यम (युगल के रूप में), श्री ओथुवर तिरुत्थानी स्वामिनाथन, श्री आर. कृष्णन, श्री राजस्थापति कलियप्पा गौंडर, श्री तिरुवरूर बख्तवत्सलम, श्रीमती शिवशंकरि, और श्री के. विजय कुमार के योगदान आने वाली पीढ़ियों के भारतीयों को प्रेरित करेंगे।”

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र कला, साहित्य, संगीत, खेल से लेकर उद्योग जगत के कई व्यक्तित्वों की कर्मभूमि रही है। यहाँ से धर्मेंद्र जी का पद्म विभूषण, अलका याज्ञिक जी, पीयूष पांडे जी, उदय कोटक जी का पद्म भूषण, रोहित शर्मा जी, सतीश शाह जी, आर. माधवन जी, आर्मिडा फ़र्नांडिस जी, अशोक खाड़े जी, जनार्दन बापूराव बोथे जी, जूजर वासी जी, रघुवीर तुकाराम खेडकर जी, भिकल्या लाडक्या ढिंडा जी, सत्यनारायण नुवाल जी एवं श्रीरंग देवबा लाड जी का पद्म श्री के लिए चयनित होना हर्ष की बात है।”

गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कहा, “पद्म पुरस्कार असम की रचनात्मकता और देशभक्ति पर प्रकाश डालते हैं। श्री हरिचरण सैकिया, श्री एम. नूरुद्दीन अहमद और सुश्री पोखिला लेथेपी कला के क्षेत्र में पद्म श्री से सम्मानित किए गए हैं, जबकि श्री जोगेश देवरी को कृषि में उनके योगदान के लिए और स्वर्गीय कबिंद्र पुरकायस्थ को लोक कार्यों में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। ये सम्मान मिलकर भारत के सार्वजनिक जीवन को समृद्ध करने में असम की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न मनाते हैं।”

****

RK/PR/PS


(रिलीज़ आईडी: 2218933) आगंतुक पटल : 155
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English