रक्षा मंत्रालय
77वां गणतंत्र दिवस
राष्ट्रपति ने भारतीय नौसेना कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा और वीरता पुरस्कार की मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
25 JAN 2026 7:56PM by PIB Delhi
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निम्नलिखित नौसेना कर्मियों को वीरता/उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार और डिस्पैच में उल्लेख (मेंशन-इन-डिस्पैचेस) की मंजूरी दी।
क्रमांक
पद और नाम
परम विशिष्ट सेवा पदक
1.
वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन एवीएसएम वीएसएम
2.
वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन एवीएसएम एनएम
3.
वाइस एडमिरल अजय कोचर एवीएसएम एनएम
4.
सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन एवीएसएम वीएसएम
5.
वाइस एडमिरल अतुल आनंद एवीएसएम वीएसएम
अति विशिष्ट सेवा पदक
वाइस एडमिरल ए.वाई. सरदेसाई वीएसएम
सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय एसएम वीएसएम
वाइस एडमिरल रजत कपूर
वाइस एडमिरल श्रीनिवास कुदरवल्ली
वाइस एडमिरल सुशील मेनन वीएसएम
वाइस एडमिरल अनिल जग्गी
रियर एडमिरल निर्भय बापना वीएसएम
सर्जन रियर एडमिरल विवेक हांडे वीएसएम
शौर्य चक्र
1.
लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के
2.
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए
नौसेना पदक (वीरता)
कैप्टन पीयूष कटियार
कमांडर राजेश्वर के शर्मा
कमांडर हरप्रीत सिंह
कमांडर नरदीप सिंह
लेफ्टिनेंट कमांडर प्रशांत राज
लेफ्टिनेंट कमांडर ऋषभ पुरबिया
नौसेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण)
रियर एडमिरल आदित्य हारा
कमोडोर अतुल देसवाल
कमोडोर गौतम बेदी
कमोडोर राजीव जॉन
कमोडोर पवन ढींगरा
कमोडोर मंजीत एम थॉमस
कैप्टन दीपक बाली
सर्जन कमांडर कौशिक के भोल वीएसएम
विशिष्ट सेवा पदक
1.
रियर एडमिरल अजय डैनियल थियोफिलस
2.
सर्जन रियर एडमिरल दिलीप राघवन
3.
रियर एडमिरल आर अधीश्रीनिवासन
4.
रियर एडमिरल अरविंद रावा
5.
रियर एडमिरल रूपक बरुआ
6.
रियर एडमिरल श्रीनिवास मद्दुला
7.
रियर एडमिरल श्रीतनु गुरु
8.
कमोडोर हरीश बहुगुणा
9.
कमोडोर सत्य प्रदीप पटेल
10.
कमोडोर आरके शर्मा
11.
कमोडोर पूरन कुमार ए
12.
कमोडोर साकेत खन्ना
13.
कमोडोर कमल के चौधरी
14.
कमोडोर अभिषेक कुमार
15.
कैप्टन अभिषेक सिमलाई
16.
कैप्टन आलोक दिव्या
17.
कैप्टन (टीएस) जेएस रमन
18.
प्रकाश सी साहू, एमसीपीओ I (आरपी)
डिस्पैच में उल्लेख (मेंशन-इन-डिस्पैचेस)
1.
कमोडोर एमसी मौदगिल
2.
कैप्टन अमिताभ रॉय
3.
कैप्टन साहिल मक्कड़
4.
कमांडर रोशन जॉर्ज
5.
कमांडर राहुल पटनायक
6.
कमांडर श्रीकांत डी खानेकर
7.
कमांडर अमित तिवारी
8.
लेफ्टिनेंट कमांडर विकास गंघास
9.
लेफ्टिनेंट कमांडर जोस बाबू
10.
लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप सिंह
11.
लेफ्टिनेंट कमांडर उत्कर्ष कटियार
12.
राजपाल, सीपीओ (जीडब्ल्यू)
13.
जी सिंह सेंगर, ईआरए 3
14.
अंकित कुमार, एलए (एफडी)
15.
संतराम, एलएस (सीडी)
****
पीके / केसी / जेके
(रिलीज़ आईडी: 2218652)
आगंतुक पटल : 257
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English