युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
'फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल' के 56वें संस्करण का भव्य आयोजन; मैनिट (MANIT) में दिखा जबरदस्त उत्साह
श्री विश्वास कैलाश सारंग और पायल रोहतगी ने फिटनेस और स्वस्थ जीवन के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की
प्रविष्टि तिथि:
11 JAN 2026 12:29PM by PIB Bhopal
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) परिसर में रविवार की सुबह फिटनेस का एक अनूठा उत्सव देखने को मिला। 'फिट इंडिया संडेज़ ऑन साइकिल' के 56वें संस्करण ने भोपाल को आंदोलन, संगीत और प्रेरणा के एक जीवंत उत्सव में बदल दिया। सूरज उगने से काफी पहले ही, पूरा परिसर फोन की फ्लैशलाइट, सेल्फी की क्लिक, लयबद्ध संगीत और उत्साहपूर्ण नारों से गूंज उठा। नागरिक यहाँ न केवल साइकिल चलाने के लिए, बल्कि फिटनेस का जश्न मनाने के लिए जुटे थे।
0HT8.jpeg)
इस आयोजन में 1,200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिससे मैनिट परिसर स्वास्थ्य और सामुदायिक भावना का केंद्र बन गया। 'ज़ुम्बा' इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जिसकी थिरकती धुनों ने भीड़ को अपनी ओर खींचा। साथ ही, रस्सी कूद (रोप स्किपिंग), योग और विभिन्न संवादात्मक फिटनेस गतिविधियों ने यह सुनिश्चित किया कि हर आयु वर्ग के लिए यहाँ कुछ न कुछ खास हो। इस कार्यक्रम की शोभा मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बढ़ाई। उन्होंने अभिनेत्री पायल रोहतगी और ओलंपियन जूडो खिलाड़ी गरिमा चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित एथलीटों के साथ साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के उप महानिदेशक (IPS) मयंक श्रीवास्तव और क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक चौहान भी उपस्थित रहे।
L9FZ.jpeg)
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले (अबूझमाड़) के जंगलों से आए 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के युवा कलाकारों द्वारा प्रस्तुत शानदार मल्लखंब प्रदर्शन ने खेल और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। जहाँ ज़ुम्बा सत्रों ने ऊर्जा भरी, वहीं 'कुडो' जैसी युद्ध कलाओं ने अनुशासन और शक्ति का प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, योग के प्रदर्शन ने शांति और संतुलन का संदेश दिया। स्थानीय निवासी राकेश शर्मा ने कहा, "भोपाल में इस तरह के फिटनेस कार्निवल कम ही होते हैं। मैं केवल देखने आया था, लेकिन यहाँ की ऊर्जा ने मुझे भी शामिल होने पर मजबूर कर दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को एक साथ साइकिल चलाते और नाचते देखना जीवनशैली बदलने की प्रेरणा देता है।"
2JX2.jpeg)
माननीय खेल मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 'फिट इंडिया, हिट इंडिया' के मंत्र को दोहराया। उन्होंने कहा, "मोदी जी ने कहा है कि देश को 'हिट' रखने के लिए हमें 'फिट' रहना होगा। साइकिल चलाने के अनगिनत लाभ हैं। आइए संकल्प लें कि हर रविवार हम साइकिल चलाएंगे और चौपहिया वाहनों से दूर रहेंगे।" कार्यक्रम में क्रिकेटर अनिकेट उमाशंकर वर्मा, हॉकी खिलाड़ी अब्दुल अहद, फुटबॉलर विशाल जून और अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान कई पत्रकारों, फिटनेस इन्फ्लुएंसर्स और भोपाल के प्रमुख साइकिलिंग क्लबों को भी सम्मानित किया गया।
अभिनेत्री पायल रोहतगी ने कहा, "फिटनेस के प्रति यह जागरूकता लंबे समय में हमें और अधिक ओलंपियन देगी। यह पहल हमें 'विकसित भारत' के लक्ष्य के और करीब ले जा रही है। जब प्रधानमंत्री स्वयं अपनी मंत्री परिषद को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करते हैं, तो यह भावी पीढ़ी के लिए एक अविश्वसनीय सीख है।"
प्रमुख आंकड़े और जानकारी:
- शुभारंभ: दिसंबर 2024 (केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के मार्गदर्शन में)।
- अब तक देश भर में 2 लाख से अधिक स्थानों पर 22 लाख से अधिक नागरिक इस 'जन आंदोलन' का हिस्सा बन चुके हैं। प्रभाव
- लक्ष्य: "फिटनेस का डोज़, आधा घंटा रोज़" के माध्यम से मोटापे से लड़ना और पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को बढ़ावा देना।
यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि साइकिल चलाना न केवल सक्रिय रहने का एक सुलभ तरीका है, बल्कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय कल्याण की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।
R6NR.jpeg)
**
(रिलीज़ आईडी: 2213381)
आगंतुक पटल : 33
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English