शिक्षा मंत्रालय
चौथे काशी तमिल संगमम में भाग लेने आए प्रतिनिधियों के लिए अयोध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों में क्षेत्रीय परंपराएं दिखीं
प्रविष्टि तिथि:
10 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi
चौथे काशी तमिल संगमम में भाग लेने आए कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के प्रतिनिधियों का चौथा जत्था आज अयोध्या पहुंचा। प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।

उनके आगमन पर एक सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दक्षिण भारत के कलाकारों द्वारा तमिल सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद अवध क्षेत्र के कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किए। कुल मिलाकर, इन प्रस्तुतियों में दोनों क्षेत्रों की सांस्कृतिक परंपराएं दिखीं।

प्रतिनिधिमंडल ने काशी तमिल संगमम पहल के तहत मिले अवसरों पर आभार जताया और राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ करने में इस आयोजन की भूमिका स्वीकार की।
***
पीके/केसी/एकेवी/एमपी
(रिलीज़ आईडी: 2212956)
आगंतुक पटल : 12
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English