शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चौथे काशी तमिल संगमम के अंतर्गत तमिलनाडु का पांचवां जत्‍था काशी पहुंचा

प्रविष्टि तिथि: 10 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi

चौथे काशी तमिल संगमम में भाग लेने तमिलनाडु से पेशेवरों और कारीगरों का पांचवां जत्‍था विशेष रेलगाड़ी से आज काशी पहुंचा, जहां उनका परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।

जिले के पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

 

 

समूह के सदस्य उत्साहपूर्ण स्वागत से भावुक हो उठे। इस दौरान डमरू की ध्वनि पूरे स्टेशन पर गूंज रही थी, जिससे भक्तिमय वातावरण बन गया।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद, आंग‍तुक मेहमान कई शैक्षणिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और अनुभवात्मक शिक्षण सत्रों में भाग लेंगे। कई प्रतिनिधियों ने कहा कि काशी की पावन धरा पर कदम रखना उनके लिए भावुकता भरा क्षण रहा।

 

2 दिसंबर 2025 को आरंभ हुए चौथे काशी तमिल संगमम का उद्देश्य तमिलनाडु और काशी के बीच सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंधों को प्रगाढ़ बनाना है। कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधिमंडल के सदस्‍य काशी, प्रयागराज और अयोध्या का दौरा करेंगे और सांस्कृतिक, धार्मिक और शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेंगे।

***

पीके/केसी/एकेवी/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2212949) आगंतुक पटल : 14
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English