शिक्षा मंत्रालय
काशी के छात्र 'तमिल करकलाम पहल' के अंतर्गत तमिल सीख रहे हैं
वाराणसी के 50 विद्यालयों में तमिल भाषा की कक्षाएं शुरू
प्रविष्टि तिथि:
09 DEC 2025 6:30PM by PIB Delhi
काशी तमिल संगमम 4.0 के अंतर्गत, "तमिल करकलाम - आइए तमिल सीखें" विषय पर आधारित, वाराणसी के 50 विद्यालयों में तमिल भाषा की कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। तमिलनाडु से पचास शिक्षकों को काशी के छात्रों को तमिल भाषा पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया है।

कक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की जा रही हैं। बंगाली टोला इंटर कॉलेज में दो घंटे की एक विशेष कक्षा आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को तमिल भाषा सिखाई गई। एक छात्र ने बताया कि तमिल सीखने से उन्हें काशी में आने वाले कई तमिल भाषी आगंतुकों से संवाद करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्रालय की यह पहल अत्यंत लाभकारी है।
*****
पीके/केसी/एचएन/एनजे
(रिलीज़ आईडी: 2212931)
आगंतुक पटल : 11
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English