आयुष
azadi ka amrit mahotsav

आयुष मिशन की योजनाएं

प्रविष्टि तिथि: 19 DEC 2025 9:26PM by PIB Delhi

केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना (एनएएम) के तहत, राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा अपनी राज्य वार्षिक कार्य योजनाओं (एसएएपी) के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार, आयुष मंत्रालय ने देश भर में 12500 आयुष औषधालयों/उप-केंद्रों को आयुष स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) के रूप में संचालित करने की मंजूरी दी है। राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सभी 12500 एएएम (आयुष) केंद्र काम कर रहे हैं।

केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत 50/30/10 बिस्तरों वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों (आईएएच) की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता का प्रावधान है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से एसएएपी के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार, देश के विभिन्न भागों में 50/30/10 बिस्तरों वाले 203 एकीकृत आयुष अस्पतालों को मंजूरी दी गई है। स्वीकृत किए गए एकीकृत आयुष अस्पतालों की राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार स्थिति और स्वीकृत धनराशि अनुलग्नक में दी गई है।

सरकार बुनियादी ढांचे के विकास, डॉक्टरों की भर्ती, आयुष मिशन योजना के तहत दवाओं की उपलब्धता सहित विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन की प्रगति की नियमित और सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है: मुख्य तरीके - 

i. राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों से नियमित अंतराल पर गतिविधिवार व्यक्तिगत/वित्तीय प्रगति की जानकारी एकत्र करना।

ii. आयुष मंत्रालय की केंद्रीय टीम द्वारा समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण करना। इसका उद्देश्य  उन विभिन्न गतिविधियों के कार्यान्वयन की वास्तविक प्रगति का विश्लेषण करना है जिनके लिए राज्य सरकार ने व्यय की रिपोर्ट दी है और उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं।

iii. कार्यान्वयन की स्थिति का आकलन करने और आगे का रास्ता तय करने के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ क्षेत्रीय समीक्षा बैठकें।

iv. व्यक्तिगत और वित्तीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ आमने-सामने बैठकें आयोजित की गईं।

v. नीति आयोग द्वारा राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में क्षेत्रीय दौरे करने वाले तीसरे पक्ष के माध्यम से राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के कार्यान्वयन/प्रगति का मध्यावधि मूल्यांकन।

*****

अनुलग्नक

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के अनुसार स्वीकृत एकीकृत आयुष अस्पतालों (आईएएच) की स्थिति और स्वीकृत निधियों का विवरण

क्रम संख्या

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश

स्थान

(ज़िला)

चिकित्सा प्रणाली

बिस्तरों की संख्या

स्वीकृत धनराशि (लाख रुपये में)

स्थिति

1

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

जंगलीघाट,

पोर्ट ब्लेयर

(दक्षिण अंडमान)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

224.95

कार्यात्मक

2

आंध्र प्रदेश

काकीनाडा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

1500.00

निर्माण कार्य पूरा

विशाखापत्तनम

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

749.97

निर्माणाधीन

3

अरुणाचल प्रदेश

भालुकपोंग

(पश्चिम कामेंग)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग

50

575.00

निर्माणाधीन

लीकाबाली

(निचला सियांग)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग

50

475.00

निर्माणाधीन

यिंगकिओंग

(ऊपरी सियांग)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

150.00

निर्माणाधीन

सेप्पा

(पूर्वी कामेंग)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

30.00

निर्माणाधीन

जाइरो

(लोअर सुबनसिरी)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

30.00

निर्माणाधीन

4

असम

दुधनोई

(गोलपाड़ा)

आयुर्वेद

50

1073.80

कार्यात्मक

माजुली

आयुर्वेद

50

1362.93

कार्यात्मक

कोकराझार

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

100.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

बक्सा

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

100.00

निर्माणाधीन

मोरीगांव

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

100.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

कालीबोर

(नागांव)

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

100.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

दिफू

(कार्बी आंगलोंग)

आयुर्वेद और होम्योपैथी

30

25.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

बजाली

आयुर्वेद और होम्योपैथी

10

70.00

निर्माणाधीन

5

बिहार

पटना

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और योग

50

902.70

निर्माण कार्य पूरा हो गया

6

चंडीगढ़

सेक्टर-34, (चंडीगढ़)

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

648.53

कार्यात्मक

7

छत्तीसगढ

जांजगीर-चंपा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

कार्यात्मक

महासमुंद

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

कार्यात्मक

कोरिया

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

निर्माणाधीन

कोरबा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

कार्यात्मक

कांकेर

(उत्तर बस्तर कांकेर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

कार्यात्मक

नारायणपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

निर्माणाधीन

बीजापुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

कार्यात्मक

दंतेवाड़ा

(दक्षिण बस्तर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

255.50

निर्माण कार्य पूरा हो गया

डल्ली राजहारा

(बलोद)

आयुर्वेद

30

215.50

कार्यात्मक

सूरजपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी

10

100.00

निर्माणाधीन

8

दादरा नगर हवेली और दमन और दीव

सिल्वासा

(दादरा और नगर हवेली)

आयुर्वेद

50

726.20

निर्माणाधीन

9

गोवा

वेल्गुएम

(उत्तरी गोवा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

674.00

निर्माणाधीन

मार्गो

(दक्षिण गोवा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

1343.19

निर्माणाधीन

10

गुजरात

सूरत

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग

50

1500.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

राजकोट

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग

30

300.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

11

हरियाणा

हिसार

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और योग

50

675.34

कार्यात्मक

12

हिमाचल प्रदेश

कुल्लू

आयुर्वेद, सोवा रिग्पा, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

1409.62

निर्माणाधीन

मंडी

आयुर्वेद, सोवा रिग्पा, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

25.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

धर्मशाला

आयुर्वेद, सोवा रिग्पा, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

500.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

13

जम्मू और कश्मीर

किश्तवाड़

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

500.00

निर्माणाधीन

कुपवाड़ा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

729.39

निर्माणाधीन

बिलावर

(कठुआ)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

735.21

निर्माणाधीन

कुलगाम

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

918.17

कार्यात्मक

सांबा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

467.05

निर्माणाधीन

गड़ी गढ़

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

100.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

बंदीपायीन

आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

75.00

निर्माणाधीन

14

झारखंड

इटकी, रांची

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

50

1500.00

निर्माणाधीन

गुमला

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

10

750.00

निर्माणाधीन

बोकारो

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

10

750.00

निर्माणाधीन

देवघर

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

10

750.00

निर्माणाधीन

पलामू

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

10

750.00

निर्माणाधीन

दुमका

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

10

750.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

जमशेदपुर

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

50

1500.00

निर्माणाधीन

15

कर्नाटक

गडाग

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

50

966.21

कार्यात्मक

मंगलौर

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

50

909.96

कार्यात्मक

त्रिथाहल्ली

आयुर्वेद एवं होम्योपैथी

10

135.03

निर्माणाधीन

16

केरल

चलाकुड्डी,

त्रिशूर जिला

आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध चिकित्सा, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

1050.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

मत्तन्नूर,

कन्नूर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध चिकित्सा, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

925.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

अदूर,

पतनमतिट्टा

होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

150.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

अट्टापडी

आयुर्वेद, होम्योपैथी, सिद्ध चिकित्सा, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

15.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

कोट्टारकारा-कोल्लम

आयुर्वेद, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

30

150.00

निर्माणाधीन

वायनाड

आयुर्वेद और योग

30

125.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

इडुक्की

होम्योपैथी और योग

30

125.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

अरनमुला, रन्नी, पथानामथिट्टा

आयुर्वेद और योग

30

35.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

वर्काला

योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

225.00

निर्माणाधीन

कप्पुकड, तिरुवनंतपुरम

आयुर्वेद, सिद्ध और योग

50

37.50

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

17

लक्षद्वीप

दीन दयाल उपाध्याय, कवरत्ती

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

30

227.30

कार्यात्मक

18

महाराष्ट्र

नंदुरबार

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

30

648.03

कार्यात्मक

सिंधुदुर्ग

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

30

845.43

कार्यात्मक

पुणे

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

30

648.03

कार्यात्मक

धराशिव,

(उस्मानाबाद)

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

167.62

निर्माणाधीन

अहमदनगर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

30

648.03

कार्यात्मक

जलगांव

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

30

224.05

निर्माणाधीन

जलना

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

302.87

निर्माणाधीन

थाइन

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

452.87

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

नागपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

361.37

निर्माणाधीन

गोंडिया

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

187.50

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

छत्रपति संभाजी नगर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

187.50

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

बुलढाना

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

50

187.50

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

गढ़चिरौली

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

30

131.25

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

वर्धा

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और यूनानी

30

131.25

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

19

मणिपुर

मोरेह, तेंगनौपाल

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

664.50

कार्यात्मक

चुरानचंदपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

660.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

क्वाकेथेल कोंजेंग लेइकाई

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

393.59

कार्यात्मक

कीराओ एसी,

इम्फाल पूर्वी जिला

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

677.30

कार्यात्मक

चंदेल

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

387.50

निर्माणाधीन

जिरीबाम

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

287.50

निर्माणाधीन

कांगपोकपी

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

287.50

निर्माणाधीन

बिश्नुपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

387.50

निर्माणाधीन

नोनी

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

287.50

निर्माणाधीन

थौबल

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

387.50

निर्माणाधीन

सेनापति

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

10

237.50

निर्माणाधीन

20

मध्य प्रदेश

भोपाल

आयुर्वेद और योग

50

800.00

कार्यात्मक

इंदौर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग

50

830.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

नरसिंहपुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

576.92

कार्यात्मक

अमरकंटक

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी

50

700.00

निर्माणाधीन

मंडलेश्वर

(खरगांव जिला)

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

674.75

निर्माण कार्य पूरा हो गया

बालाघाट

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

550.00

निर्माणाधीन

सीहोर

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

925.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

गुन्ना

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

250.00

निर्माणाधीन

पन्ना

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

250.00

निर्माणाधीन

भिंड

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

250.00

निर्माणाधीन

बड़वानी

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

30

125.00

निर्माणाधीन

सुजलपुर

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

200.00

निर्माणाधीन

श्योपुर

आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी

50

200.00

निर्माणाधीन

21

मेघालय

सोहरा (चेरापुंजी),

सीएचसी, पूर्वी खासी हिल्स

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

1033.44

कार्यात्मक

उमट्रेव गांव,

र्ही भोई जिला,

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

923.63

निर्माणाधीन

जोवाई,

पश्चिम जयंतिया हिल्स जिला)

होम्योपैथी, योग, आयुर्वेद

30

200.00

निर्माणाधीन

22

मिजोरम

आइजोल

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

280.72

निर्माणाधीन

सैतुल

आयुर्वेद और होम्योपैथी

10

250.00

निर्माणाधीन

23

नगालैंड

नोकलाक,

तुएनसांग जिला

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग

30

911.04

कार्यात्मक

रज़ा,

चेडेमा

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग

50

925.00

कार्यात्मक

सपांग्या

(चुंगटिया)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग

50

426.68

निर्माणाधीन

याचेम,

लोंगलेंग

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग

30

275.00

निर्माणाधीन

किफायर

होम्योपैथी

30

37.50

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

तिज़ित,

आयुर्वेद, होम्योपैथी

30

15.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

अकुहैटो,

जुन्हेबोटो

आयुर्वेद, होम्योपैथी

30

15.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

24

ओडिशा

ढेंकनाल

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

800.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

बहरामपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

800.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

बालासोर

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

400.00

निर्माणाधीन

25

पुदुचेरी

विल्लियानूर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और सिद्ध

50

1064.57

कार्यात्मक

यानम

आयुर्वेद, होम्योपैथी और सिद्ध

50

1047.75

निर्माणाधीन

कराईकल

आयुर्वेद, होम्योपैथी और सिद्ध

30

200.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

26

पंजाब

दयालपुर सोधिन ज़ीरकपुर (मोहाली)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

650.00

निर्माणाधीन

मोगा

(प्रारंभ में टार्न तारन में)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

755.00

कार्यात्मक

27

राजस्थान

भीलवाड़ा

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

50

618.43

कार्यात्मक

अजमेर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

50

609.94

कार्यात्मक

चुरू

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

50

541.16

कार्यात्मक

बीकानेर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

50

541.16

कार्यात्मक

जयपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

50

766.16

कार्यात्मक

सीकर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

50

676.16

कार्यात्मक

सवाईमाधोपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

500.00

निर्माणाधीन

भरतपुर

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

500.00

निर्माणाधीन

किथाना

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

30

250.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

भीलवाड़ा
(आसिंध)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

भीलवाड़ा
(बिजोलिया)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

करुली
(मन्द्रयाल)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

अलवार
(बेहरोर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

अलवर
(नीमराना)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

जोधपुर
(शेखला)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

दौसा
(नंगल राजा वतन)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

जयपुर - ए
(पाओटा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

सीकर (धोड)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

सीकर
(श्रीमाधोपुर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

बाड़मेर

(गिरा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

जालोर
(बगोडा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

बरन
(किशनगंज)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

झालावार
(बकानी)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

कोटा
(सुल्तानपुर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

पाली
(रोहत)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

अजमेर

(मसुदा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

अजमेर

(पीसांगन)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

धौलपुर

(सेपाउ)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

भरतपुर

(सेवर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

नागौर
(खीनवासर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

श्री गंगानगर
(राय सिंह नगर)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

डूंगरपुर
(डोवरा)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

प्रतापगढ़
(अरनोद)

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी

10

45.00

निर्माणाधीन

28

सिक्किम

क्योंगसा,

ग्यालशिंग, पश्चिम सिक्किम

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

959.46

कार्यात्मक

एनआईटी,

देओराली

सोवा रिग्पा-

30

410.49

निर्माणाधीन

29

 

तमिलनाडु

थेनी

सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

733.33

कार्यात्मक

थिरुवन्नमलाई

सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

733.33

कार्यात्मक

पुदुक्कोट्टई

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

400.00

निर्माण कार्य पूरा हो गया

नमक्कल

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

250.00

कार्यात्मक

आघीम परिसर,

चेन्नई

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

1000.00

निर्माणाधीन

कोट्टार,

नागरकोइल

आयुर्वेद

30

525.00

निर्माणाधीन

30

तेलंगाना

सिद्दिपेट

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

730.41

निर्माण कार्य पूरा हो गया

विकाराबाद

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

730.41

निर्माण कार्य पूरा हो गया

जयशंकर
भूपालपल्ली,

आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी, सिद्ध, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

730.41

निर्माण कार्य पूरा हो गया

31

त्रिपुरा

पैराडाइज चौमुहानी, अगरतला

आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग और प्राकृतिक चिकित्सा

50

819.33

कार्यात्मक

दक्षिण सब्रूम

आयुर्वेद, होम्योपैथी और योग

50

622.26

निर्माण कार्य पूरा हो गया

32

उत्तर प्रदेश

जौनपुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

30

525.00

निर्माणाधीन

बुलंदशहर

(पहले कुशी नगर में)

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

बिलहौर,

कानपुर नगर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

कल्ली पश्चिम, लखनऊ

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

बद्रासी,

वाराणसी

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

नवाबगंज, बरेली

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

बस्ती

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

सिराथु कौशांबी

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

सोनभद्र

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

ओराई जालौन

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

संत कबीर नगर,

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

देवरिया

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

ललितपुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

अमेठी

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

कानपुर देहात

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

फिरोजपुर,

बलिया जिला

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

रायबरेली

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

बागपत

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

फतेहपुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

श्रावस्ती

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

899.99

निर्माणाधीन

उन्नाव

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

899.99

कार्यात्मक

हरदोई

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

1165.00

निर्माणाधीन

गोरखपुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

1165.00

निर्माणाधीन

संभल

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

1165.00

निर्माणाधीन

मिर्जापुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

निर्माणाधीन

33

उत्तराखंड

हल्दवानी

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

556.61

कार्यात्मक

जखनीधर,

टिहरी

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

1377.41

निर्माणाधीन

टनकपुर,

चम्पावत

आयुर्वेद और होम्योपैथी

50

400.00

निर्माणाधीन

कोटद्वार,

पौड़ी

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

300.00

निर्माणाधीन

पथरी,

हरिद्वार

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

10

492.50

निर्माणाधीन

भीमताल,

नैनीताल

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

10

307.50

निर्माणाधीन

पिरान कालिया,

हरिद्वार

यूनानी

50

200.00

निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है

34

पश्चिम बंगाल

तोपसिखाता, जिला अलीपुरद्वार

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

पश्चिम जिला मिदनापुर

आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी और योग

50

900.00

कार्यात्मक

 

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रताप राव जाधव ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

पीके/केसी/वीके/ओपी 


(रिलीज़ आईडी: 2209535) आगंतुक पटल : 7
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English