युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विकसित भारत युवा संसद: पारंपरिक युवा संसद से एक परिवर्तन

प्रविष्टि तिथि: 11 DEC 2025 6:12PM by PIB Delhi

विकसित भारत युवा संसद पारंपरिक युवा संसद से एक परिवर्तन का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य गतिशील, समाधान-उन्मुख और नीति-जागरूक युवा नेताओं की एक नई पीढ़ी तैयार करना है। विकसित भारत युवा संसद का आयोजन तीन स्तरों पर किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला केंद्रों में आयोजित किए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम 17 राज्य विधानसभाओं में और शेष 18 राज्य अन्य सरकारी संस्थानों में आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों ने युवाओं और शासन के बीच की खाई को पाटने में एक ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया। सत्रों की अध्यक्षता राज्य अध्यक्षों की ओर से की गई, जिससे युवा चर्चाओं को महत्व मिला।

विकसित भारत युवा संसद के राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में एक बदलाव भी देखने को मिला, जहां पिछले संस्करणों के विपरीत, जब केवल राज्य स्तरीय विजेताओं को ही अपने विचार साझा करने का अवसर मिलता था, इस बार प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश से शीर्ष 3 उम्मीदवारों (कुल 105 युवा) ने भाग लिया और उच्च स्तरीय चर्चाओं और गतिविधियों में शामिल हुए, जिनमें उद्घाटन भाषण और प्रश्नकाल शामिल थे। विकसित भारत युवा संसद का केंद्र बिंदु 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' था। नीति विशेषज्ञों की  ओर से विकसित भारत पर एक मास्टर क्लास आयोजित की गई, जिसके बाद प्रतिभागियों के बीच संक्षिप्त चर्चा हुई।

विकसित भारत युवा संसद एक ऐसा कार्यक्रम है जो युवाओं को सत्रों के माध्यम से संसद के कार्य करने के दृष्टिकोण और लक्ष्य से अवगत कराता है, जिससे वे विकसित भारत 2047 के व्यापक मिशन के लिए तैयार हो सकें। सत्रों में भाग लेने से ये युवा विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण और लक्ष्यों के करीब आते हैं। विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने वाले युवाओं की संख्या इस प्रकार है: · जिला स्तर: 29145 · राज्य स्तर: 2830 · राष्ट्रीय स्तर: 105 विषयों का चयन व्यापक रूप से किया गया, ताकि सार्वजनिक जीवन में युवाओं की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके, जो विविध, गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि के युवाओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक भागीदारी को बढ़ावा देने और विकसित भारत @ 2047 के समग्र दृष्टिकोण में योगदान देने के व्यापक राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप है। विकसित भारत युवा संसद में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए युवा प्रतिभागी विविध भाषाई, सामाजिक और भौगोलिक पृष्ठभूमि से थे, जो अपने साथ विचारों, अनुभवों और अवधारणाओं की एक विस्तृत श्रृंखला लेकर आए, जिसने देश भर में युवाओं के दृष्टिकोण की समृद्ध विविधता को प्रदर्शित किया। विकसित भारत युवा संसद के माध्यम से, प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने, नीति निर्माताओं के साथ बातचीत करने और भारत की विकास यात्रा में सार्थक योगदान देने के लिए एक औपचारिक मंच मिला।

यह जानकारी युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

पीके/केसी/एनएम


(रिलीज़ आईडी: 2202684) आगंतुक पटल : 96
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati