संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सांस्कृतिक विरासत डिजिटलीकरण पहल 

प्रविष्टि तिथि: 08 DEC 2025 3:36PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने स्मारकों और पुरावशेषों पर आधारित दो राष्ट्रीय रजिस्टर तैयार करने के लिए वर्ष 2007 में राष्ट्रीय स्मारक और पुरावशेष मिशन (एनएमएमए) की स्थापना की थी। अब तक एनएमएमए ने 12,46,211 पुरावशेषों और 11,406 असंरक्षित स्मारकों (निर्मित विरासत और स्थल) का डिजिटलीकरण किया है।

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एनएमएमए के लिए 20 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई थी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संग्रहालय/सर्कलों/शाखाओं (अनुलग्नक-I) के 4,55,764 पुरावशेषों और अन्य संस्थानों के 7,90,447 पुरावशेषों को एनएमएमए (अनुलग्नक-II) द्वारा डिजिटाइज किया गया है। जिसका ब्यौरा एनएमएमए की वेबसाइट http://nmma.nic.in पर आमलोगों के लिए उपलब्ध है।

इसके अलावा, पहुंच के लिए क्यूआर कोड-आधारित सूचना प्रणाली और डिजिटल संग्रहालय क्रियाकलाप, जिसमें ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) जैसी विशेषताएं शामिल हैं, को एएसआई के चयनित पुरातत्व स्थल संग्रहालयों में पेश किया गया है ताकि आगंतुकों की भागीदारी और सूचना के प्रसार को बढ़ाया जा सके।

यह जानकारी केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक लगाएं

***

पीके/केसी/एसकेएस/एसवी


(रिलीज़ आईडी: 2200728) आगंतुक पटल : 36
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu