जल शक्ति मंत्रालय
स्वच्छ भारत मिशन के तहत फंड का हिस्सा
प्रविष्टि तिथि:
04 DEC 2025 6:03PM by PIB Delhi
पिछले 11 वर्ष के दौरान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) [SBM(G)] के तहत जारी किए गए केंद्र के हिस्से के फंड का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार और वर्ष-वार विवरण अनुलग्नक-1 में दिया गया है।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संकलित स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) [SBM(U)] के तहत जारी किए गए केंद्र के हिस्से के फंड का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश-वार और वर्ष-वार विवरण अनुलग्नक-2 में दिया गया है।
यह जानकारी आज जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
अनुलग्नक देखने के लिए यहां क्लिक करें।
*******
पीके/केसी/पीके
(रिलीज़ आईडी: 2199249)
आगंतुक पटल : 20