सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
डॉ. बी. आर. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
प्रविष्टि तिथि:
04 DEC 2025 4:15PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी 6 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने जा रहा है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता, संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता के प्रति दोनों महान विभूतियों के योगदान को व्यापक रूप से रेखांकित करना है।
यह संगोष्ठी प्रधानमंत्री संग्रहालय, तीन मूर्ति मार्ग, नई दिल्ली में 6 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. वीरेन्द्र कुमार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाणा करेंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात इतिहासकार प्रो. रिजवान कादरी, डॉ. अम्बेडकर और सरदार पटेल के जीवन, विचार और समकालीन प्रासंगिकता पर व्याख्यान देंगे।
आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री किशोर मकवाणा ने बताया कि यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समावेशी विकास के संकल्प को पुनः पुष्ट करने का एक महत्वपूर्ण मंच होगा। उन्होंने कहा कि अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए सरदार पटेल का अहम योगदान था। ऐसे ही अनसुने योगदान को संगोष्ठी के द्वारा समाज के समक्ष रखा जाएगा। आयोग का प्रयास है कि अनुसूचित जाति समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों तक संविधान प्रदत्त अधिकारों और कर्तव्यों का संदेश प्रभावी रूप से पहुँचे।
*****
KV
(रिलीज़ आईडी: 2198741)
आगंतुक पटल : 99
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें:
English