मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 28 NOV 2025 8:31PM by PIB Delhi

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) ने 28-29 नवंबर 2025 के दौरान हैदराबाद में दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों—आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और तेलंगाना के राज्य और जिला नोडल अधिकारियों के लिए ईएलआईएसएस ऐप सॉफ्टवेयर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला का उद्घाटन पशुपालन विभाग, भारत सरकार के सलाहकार पशुपालन सांख्यिकी प्रभाग, श्री जगत हजारिका ने किया, जिसमें तेलंगाना सरकार के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन निदेशक डॉ. बी. गोपी, भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) भी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम तेलंगाना के  हैदराबाद स्थित तेलंगाना ग्रामीण विकास संस्थान (टीजीआईआरडी) प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S1TP.jpg

पने शुरुआती संबोधन में सलाहकार (सांख्यिकी) ने बताया कि ग्राम स्तर पर एकीकृत नमूना सर्वेक्षण (आईएसएस) से मिला आंकड़े को संकलित किया जाता है और बाद में इसे राज्य, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर रिपोर्ट किया जाता है। तेलंगाना सरकार में निदेशक, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन ने पशुधन सांख्यिकी के महत्व पर जोर दिया और राज्य और केंद्र सरकार जैसे विभिन्न सरकारी स्तरों पर इसकी उपयोगिता की जानकारी दी। आईसीएआर-आईएएसआरआई में प्रधान वैज्ञानिक डॉ. प्राची मिश्रा साहू ने बताया कि इन आंकड़ों को 2023–24 से देशभर में ई-लिस (ईएलआईएसएस) ऐप सॉफ्टवेयर के माध्यम से एंड-टू-एंड समाधान के साथ डिजिटाइज किया गया है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002DCH6.jpg

इस कार्यक्रम में डॉ. सीएच मल्लेश्वरी, अतिरिक्त निदेशक, पशु चिकित्सा एवं पशुपालन, तेलंगाना सरकार, श्री चेत्रम मीणा, उप निदेशक, डीएएचडी, श्री बैधर स्वैन, सहायक निदेशक, डीएएचडी और श्री सुरेंद्र मोहन, राज्य नोडल अधिकारी, तेलंगाना सरकार के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम में तेलंगाना सरकार के पशु चिकित्सा और पशुपालन की अपर निदेशक डॉ सीएच मल्लेश्वरी, डीएएचडी के उप निदेशक श्री चेतराम मीणा, डीएएचडी के सहायक निदेशक श्री बैधर स्वैन और तेलंगाना सरकार के प्रतिनिधि के रूप में राज्य नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र मोहन उपस्थित थे।

***

पीके/केसी/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2196208) आगंतुक पटल : 71
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English