विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रस्तावना वाचन का कार्यक्रम – संविधान दिवस पर विधायी विभाग में संविधान दिवस समारोह, 2025 का आयोजन

प्रविष्टि तिथि: 26 NOV 2025 6:17PM by PIB Delhi

संविधान दिवस के अवसर पर, विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधायी विभाग ने 26 नवंबर, 2025 को नई दिल्ली में शास्त्री भवन के द्वितीय तल, जी-विंग स्थित सम्मेलन कक्ष में भारतीय संविधान की प्रस्तावना के वाचन हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व विधायी विभाग एवं विधि विभाग के सचिव डॉ. राजीव मणि, अपर सचिव डॉ. मनोज कुमार, अपर सचिव श्री आर.के. पटनायक और इस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया।

कार्यक्रम के दौरान, विधायी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रस्तावना के सामूहिक वाचन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इनमें इसके संबद्ध कार्यालय अर्थात राजभाषा विंग (ओएलडब्ल्यू) और विधि साहित्य प्रकाशन (वीएसपी) शामिल थे। प्रतिभागियों ने संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने और अपनी-अपनी भूमिकाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव और दैनिक शासन में संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।

* * *

पीके/केसी/एमकेएस/एसएस


(रिलीज़ आईडी: 2194976) आगंतुक पटल : 16
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu